×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

फिल्म निर्माता रितेश सिधवानी बोले- सही कहानी मिलते ही बनेगी 'डॉन 3'

By
Published on: 17 Nov 2017 11:41 AM IST
फिल्म निर्माता रितेश सिधवानी बोले- सही कहानी मिलते ही बनेगी डॉन 3
X

मुंबई: फिल्म निर्माता रितेश सिधवानी ने कहा कि शाहरुख खान अभिनीत 'डॉन 2' निश्चित ही बनेगी लेकिन वह सही कहानी का इंतजार कर रहे हैं। सिधवानी और फरहान अख्तर के बैनर एक्सेल एंटरटेनमेंट के तले 'डॉन' (2006) और 'डॉन 2' (2011) बनी थी जिसमें शाहरुख खान प्रमुख भूमिका में नजर आए थे।

यह भी पढ़ें: टेलीविजन रियलिटी शो ’10 का दम’ के नए सीजन की मेजबानी करेंगे सलमान

'डॉन 3' के बारे में पूछे जाने पर सिधवानी ने कहा, "किसी भी फिल्म के तीसरे और चौथे हिस्से के लिए किरदार बहुत महत्वपूर्ण होते है। मैं भी इसका इंतजार कर रहा हूं लेकिन मैं समझता हूं कि हमें सही कहानी ढूंढ़ने की जरुरत है।"

यह भी पढ़ें: पद्मावती: दीपिका पादुकोण को करणी सेना की धमकी …तो बना देंगे शूर्पणखा

सिधवानी ने यहां 'फुकरे रिटर्न्‍स' के प्रमोशन के दौरान कहा, "क्या हम इसे बनाने जाएंगे? उत्तर है हां। मैं समय के बारे में नहीं जानता। हमने 'डॉन 3' के बारे में गंभीरता से सोचना शुरू कर दिया हैं और कहानी की तलाश कर रहे है। उम्मीद है हम इससे बहुत ही जल्द बनाएंगे।"

यह भी पढ़ें: पापा शाहरुख की बर्थडे पार्टी में ऐसे हुई सुहाना खान स्पॉट, देखे PICS

सिधवानी ने फिल्म 'फुकरे' के तीसरे हिस्से के बारे में भी संकेत दिए।

'फुकरे रिटर्न्‍स' 15 दिसंबर को रिलीज होगी।

-आईएएनएस

Next Story