×

Pulkit Samrat Divorce Reason: कौन है पुलकित सम्राट की पहली पत्नी? इस कारण हुआ था तलाक

Pulkit Samrat Divorce Reason: बॉलीवुड एक्टर पुलकित सम्राट बहुत जल्द एक्ट्रेस कृति खरबंदा से शादी करने जा रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं उनका उनकी पहली पत्नी से तलाक क्यों हुआ था? आइए आपको विस्तार से बताते हैं।

Ruchi Jha
Written By Ruchi Jha
Published on: 6 March 2024 11:00 AM IST
Pulkit Samrat Divorce Reason
X

Pulkit Samrat Divorce Reason (Image Credit: Social Media)

Pulkit Samrat Divorce Reason: बॉलीवुड एक्टर पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। इन दिनों वह एक्ट्रेस कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) संग अपनी शादी को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। कपल ने हाल ही में सगाई की थी और अब बहुत जल्द दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं, लेकिन ये पुलकित की पहली शादी नहीं है। जी हां...पुलकित की कृति खरबंदा संग दूसरी शादी होगी। पुलकित ने पहली शादी सलमान खान (Pulkit Samrat Ex Wife Salman Khan Sister) की राखी बहन श्वेता रोहिरा (Pulkit Samrat Ex Wife) से की थी। दोनों की शादी साल 2014 में हुई थी, लेकिन ये शादी ज्यादा नहीं चल पाई और शादी के 11 महीने बाद दोनों का तलाक हो गया। तो आइए आज हम आपको बताते हैं आखिर पुलकित और श्वेता के तलाक के पीछे का असल कारण क्या था? क्यों दोनों की शादी एक साल भी नहीं टिक सकी?

पहली पत्नी को पुलकित ने दिया था धोखा? (Pulkit Samrat First Divorce Reason)

दरअसल, श्वेता और पुलकित तब रिलेशनशिप (Pulkit Samrat Wife Shweta Rohira) में आए थे जब दोनों एक साथ काम करते थे। दोनों का रिलेशनशिप काफी अच्छा था और इसी वजह से दोनों ने शादी करने का फैसला लिया था, लेकिन शादी के बाद ये रिश्ता बिगड़ने लगा और दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया। अपने एक इंटरव्यू में श्वेता ने अपने तलाक पर और मिसकैरिज पर दुख जताया था। श्वेता ने दावा किया था कि यामी गौतम की वजह से उनकी शादी खराब हुई थी। उन्होंने कहा था- ''यामी गौतम ने मेरी शादी तोड़ी थी। मैं इस भ्रम से बाहर आ चुकी हूं कि कुछ लोग झूठ नहीं बोलते हैं। हमारे बीच तब तक सबकुछ ठीक था जब तक एक इंसान हमारी जिंदगी में नहीं आई थी। मेरा साल 2015 में मिसकैरिज होने के बाद पुलकित ने यामी को डेट करना शुरू कर दिया था।''


श्वेता के आरोपों पर क्या बोले थे पुलकित सम्राट?

जहां श्वेता ने पुलकित पर आरोप लगाए थे, तो वहीं पुलकित ने भी इन आरोपों का जवाब दिया था। एक्टर ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था- ''यामी तो इस पिक्चर में थीं ही नहीं जब मिसकैरिज हुआ था। मैं मिसकैरिज के बारे में न्यूज आर्टिकल पढ़कर शॉक्ड हो गया था। मुझे लगा था ये कपल की पर्सनल बात है। ये हम दोनों के लिए मुश्किल समय था। इसे पब्लिक में लाना ठीक नहीं था। जिस बात ने मेरे विश्वास को और हिला दिया वह यह था कि यह मातृत्व जैसी प्योर चीज के बारे में था और वो इंसान, जिसके साथ मैंने इतने साल बिताए हैं, वह मेरी छवि खराब करने और इसे लोगों के सामने रखने के लिए फैक्ट्स को गलत साबित करने की हद तक जाएगा। सहानुभूति पाने के लिए। उस आर्टिकल को पढ़ने के बाद मेरा और श्वेता का रिश्ता खत्म हो गया, क्योंकि यह सही नहीं था।''


कृति खरबंदा-पुलकित सम्राट की शादी का कार्ड

बता दें कि सोशल मीडिया पर कृति और पुलकित की शादी कार्ड (Kriti Kharbanda and Pulkit Samrat Wedding Card) काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जो बेहद क्यूट लग रहा है। कृति-पुलकित के शादी के कार्ड की बात करें, तो इसमें प्यार, म्यूजिक और सुंदर सा व्यू दिख रहा है। इस कार्ड में दो लोग चेयर पर बैठे नजर आ रहे हैं। इसे ऐसा बनाया गया है कि जैसे घर का कोई सीन हो। पुलकित हाथ में गिटार लिए बालकनी में बैठे हुए हैं और उनके साथ कृति भी बैठी हुई हैं। वहीं उनके आस-पास उनके डॉग्स हैं। कार्ड पर लिखा है- ''अपने लोगों ने साथ इसे सेलिब्रेट करने का इंतजार नहीं हो रहा है। लव पुलकित एंड कृति।''

कब होगी पुलकित सम्राट-कृति खरबंदा की शादी? (Pulkit Kriti Wedding Date)

रिपोर्ट्स की मानें, तो कपल की शादी 13 मार्च को होगी। हालांकि, पुलकित और कृति ने अभी तक अपनी शादी की डेट रिवील नहीं की है। कुछ समय पहले कृति ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी और पुलकित की फोटो शेयर कर हिंट दिया था कि वो दोनों मार्च में शादी करने वाले हैं। हालांकि, अभी तक डेट सामने नहीं आई है।



Ruchi Jha

Ruchi Jha

Senior Content Writer

पत्रकारिता क्षेत्र में मुझे लगभग 3 साल का अनुभव है, जिसमें मैंने बहुत कुछ सीखा है और अभी भी बहुत कुछ सीखना बाकी है। शुरुआत से ही बॉलीवुड जगत से मुझे बहुत लगाव था। लिखने और कहानी गढ़ने का शौक शुरु से ही था, जिसकी चाह में मैंने हिंदी पत्रकारिता और जनसंचार/मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएशन और मास्टर्स डिप्लोमा हासिल किया। अब मैं अपने सपने को पूरा करने के लिए 'NewsTrack' के साथ जुड़ी हुई हूं, यहां मैं मनोरंजन जगत से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में लिखती हूं।

Next Story