×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

27-28 JAN को बॉलीवुड म्यूजिक फेस्टिवल में ये पंजाबी सिंगर करेंगे परफॉर्म

suman
Published on: 7 Jan 2018 7:03 AM IST
27-28 JAN को बॉलीवुड म्यूजिक फेस्टिवल में ये पंजाबी सिंगर करेंगे परफॉर्म
X

मुंबईः गुरु रंधावा का गाना ‘लाहौर’ तीन हफ्ते पहले रिलीज हुआ है। इस गाने को इतने कम दिनों में ही यूट्यूब पर 69 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। एशिया के सबसे बड़े बॉलीवुड म्यूजिक फेस्टिवल, गाना बॉलीवुड म्यूजिक प्रोजेक्ट (बीएमपी) दूसरे सीजन के साथ धमाकेदार वापसी कर रहा है। 2016 में अपने पहले सीजन में जबर्दस्त सफलता हासिल करने के बाद, गाना बीएमपी अपने दूसरे सीजन में राजधानी में वापसी कर रहा है। गाना बीएमपी का आयोजन इवेंट कैपिटल (लक्ष्य मीडिया ग्रुप की एक कंपनी) और टीएम टैलेंट मैनेजमेंट द्वारा किया जा रहा है। इस फेस्टिवल का आयोजन जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम ग्राउंड्स में 27 और 28 जनवरी 2018 को किया जायेगा।

यह पढ़ें...OH NO: इनके डर से नहीं आर रहे कई फिल्म मेकर ‘जिफ’ में पिंक सिटी

दूसरा सीजन पहले की तुलना में और अधिक भव्य होगा। इसमें सूफी, पंजाबी, कॉमर्शियल बॉलीवुड, इंडी-पॉप, फंक, रॉक कव्वावली जैसी मशहूर संगीत विधाओं में लाइव म्यूजिक परफॉर्मेंस होती हैं।साथ ही इसमें बॉलीवुड म्यूजिक के कई और रंग भी होते हैं। गाना बीएमपी के दूसरे सीजन में, बॉलीवुड संगीत के प्रशंसकों को 50 से अधिक कलाकारों को देखने का मौका मिलेगा। ये सभी कलाकार कई जोनर में मल्टी-स्टेज फॉर्मेट में लाइव परफॉर्म करेंगे।

यह पढ़ें...OMG: रानी ने सलमान को कहा-ना करो शादी, पर बन जाओ ‘पापा’

इस फेस्टिवल में बेनी दयाल और फंक्टु एशन एफटी. द हॉर्न फ्लेटक्से जो कि असम फोक-फ्यूजन सीन के नये युग का सितारा है द्वारा विशेष रूप से तैयार ऐक्ट दिखाया जायेगा। खबरों की मानें तो इसमें बॉलीवुड सिंगर पैपॉन, रैपर रफ्तार और गुरु रंधावा भी फेस्टिवल में परफॉर्म करेंगे। बीएमपी में सूफीवाद भी नजर आयेगा जिसमें चर्चित धार्मिक एवं सूफी गायिक रिचा शर्मा एवम् नूरान सिस्टर्स को भी देखने का मौका मिलेगा।



\
suman

suman

Next Story