×

'इंडिया लक्जरी स्टाइल वीक' में क्षितिज चौधरी के लिए शोस्टॉपर बनेंगे ये एक्टर

suman
Published on: 27 May 2017 1:28 PM IST
इंडिया लक्जरी स्टाइल वीक में क्षितिज चौधरी के लिए शोस्टॉपर बनेंगे ये एक्टर
X

बेंगलुरु: अभिनेता पूरब कोहली 'इंडिया लक्जरी स्टाइल वीक' में रविवार को यहां मुंबई के फैशन शोस्टॉपर बनने को तैयार हैं। पूरब ने आईएएनएस को बताया, 'हां, मैं क्षितिज चौधरी के लिए रैंप वॉक कर रहा हूं और बेंगलुरु में पुरुषों के लिए होने वाले लक्जरी स्टाइल वीक में भाग लेने के लिए उत्साहित हूं। क्षितिज का फैशन बहुत अच्छा है और मैं यह देखने के लिए बेसब्र हूं कि रविवार शाम को वह मुझे क्या पहनाते हैं।'

आगे...

चौधरी के 'द सीक्रेट मैन' नाम के समर/स्प्रिंग 2017 परिधान संग्रह में पुरुषों के परिधान को सुरुचिपूर्ण व शानदार तरीके से डिजाइन किया गया है। मलाइका अरोड़ा, कंगना रनौत और सुष्मिता सेन जैसी अभिनेत्रियों को अपने परिधानों में सजा चुके चौधरी का यह संग्रह खादी, कच्चा रेशम और कॉटन के कपड़े से तैयार किया गया है। परिधानों पर पश्चिमी और भारतीय शैली की कढ़ाई की गई है और मेटल चेन्स का भी इस्तेमाल किया गया है।

सौजन्य: आईएएनएस



suman

suman

Next Story