×

'नामकरण' से अलग हुए पुरु छिब्बर, बोले- मेरे रोल के लायक कुछ नहीं था जो...

By
Published on: 10 Oct 2017 8:48 AM IST
नामकरण से अलग हुए पुरु छिब्बर, बोले- मेरे रोल के लायक कुछ नहीं था जो...
X

मुंबई: अभिनेता पुरु छिब्बर ने धारावाहिक 'नामकरण' से अपने करियर की शुरुआत की थी। अब वह इससे अलग हो गए हैं। महेश भट्ट द्वारा निर्मित हिंदी धारावाहिक में दिवंगत अभिनेत्री रीमा लागू भी थीं। इसकी कहानी आशीष और आशा की नाजायज बेटी अवनी के चारों ओर घूमती है।

यह भी पढ़ें: ‘बिग बॉस 11’ के पूर्व प्रतिभागी ने सलमान खान के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

पुरु ने एक बयान में कहा, "मैंने धारावाहिक छोड़ दिया है। यह मेरे और निर्माताओं के बीच का आपसी निर्णय था। इसमें मेरे किरदार के लिए कुछ भी नहीं था। यह दुखद है, लेकिन रीमा मैम की अचानक मौत के बाद निर्माता कहानी को नए ट्रैक पर ले जाने को मजबूर थे।"

यह भी पढ़ें: रिलीज हुआ फिल्म ‘पद्मावती’ का दमदार ट्रेलर, हर सीन पर टिकी रहेंगी निगाहें

उन्होंने कहा, "मेरा रीमा जी के साथ बेहद लगाव था। धारावाहिक में वह मेरी मां की भूमिका में थीं।"

रीमा का निधन मई में हो गया था। इस धारावाहिक में वह अवनी की दादी की भूमिका में थीं।

-आईएएनएस



Next Story