TRENDING TAGS :
Pushpa 2 Movie Review: अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 है फुल पैसा वसूल, फहाद फासिल ने लूटी लाइमलाइट
Pushpa 2 Movie Review: यदि आप भी पुष्पा 2 को सिनेमाघरों में जाकर देखने का प्लान बना रहें हैं तो इससे पहले आपको रिव्यू जरूर जान लेना चाहिए।
Allu Arjun Pushpa 2 Movie Review: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की (Allu Arjun Rashmika Mandanna Film Pushpa 2) फिल्म पुष्पा 2 थिएटरों में रिलीज हो चुकी है, जी हां! इस फिल्म को लेकर पिछले कई महीनों से बज बना हुआ था और अब आखिरकार दर्शकों का इंतजार खत्म हो चुका है, फिल्म दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है और दर्शकों से ताबड़तोड़ रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। यदि आप भी पुष्पा 2 को सिनेमाघरों में जाकर देखने का प्लान बना रहें हैं तो इससे पहले आपको रिव्यू जरूर जान लेना चाहिए।
छा गए अल्लू अर्जुन (Pushpa 2 Review In Hindi)
पुष्पा 2 की एडवांस बुकिंग ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे, पहले दिन ये फिल्म 300 करोड़ के आस पास कमाई करने वाली है, वहीं अब तो फिल्म देख चुके दर्शक इसका रिव्यू भी देने लगें हैं। सबसे ज्यादा फिल्म में किसी की तारीफ की जा रही है तो वे अभिनेता अल्लू अर्जुन ही हैं, जी हां! अल्लू अर्जुन ने अपनी खतरनाक एक्टिंग से थिएटरों में मौजूद दशकों को सीटियां और तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। कहा तो यह भी जा रहा है कि अल्लू अर्जुन की एक्टिंग आपके होश उड़ा देगी। उनके कुछ डायलॉग सोशल मीडिया पर वायरल होने लगें हैं, जो अब बच्चों-बच्चों द्वारा बोला जाएगा और सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड करेगा।
इसके अलावा पुष्पा 2 का क्लाइमेक्स भी बेहद खतरनाक है, जी हां! क्लाइमेक्स सीन्स देख दर्शकों का मुंह खुला का खुला रह गया है। मलयालम अभिनेता फहाद फासिल ने भी विलेन के किरदार के साथ पूरी तरह न्याय किया है। फहाद फासिल ने विलेन के किरदार में खुद को इस तरह ढाला हुआ है कि दर्शक उनकी भी एक्टिंग की खूब तारीफ कर रहें हैं। अल्लू अर्जुन और फहाद फासिल के साथ ही रश्मिका मंदाना की परफॉर्मन भी फुल पैसा वसूल है।
फिल्म क्रिटिक्स भी कर रहें जमकर तारीफ (Film Critics Review For Pushpa 2)
पुष्पा 2 मूवी की तारीफ दर्शकों के साथ ही फिल्म क्रिटिक्स भी भर-भरकर कर रहें हैं। फिल्म क्रिटिक्स फिल्म की तारीफ करते हुए फिल्म को अच्छी रेटिंग भी दी है। यदि आप पुष्पा 2 मूवी देखने का प्लान कर रहें हैं तो इसे आपको अपने पूरे परिवार के साथ देखना चाहिए, मजा ही आ जाएगा। अल्लू अर्जुन के तो आप फैन बन जाएंगे। बताते चलें कि थिएटरों से कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें फैंस थिएटरों में खूब धमाल मचाते दिख रहें हैं, वहीं थिएटरों के बाहर दर्शकों की अच्छी खासी भीड़ भी नजर आ रही है, इसी से पता चल रहा है कि पुष्पा 2 मूवी देख दर्शकों की कितना मजा आया है।