×

Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' की रिलीज डेट को लेकर आया नया अपडेट, क्या पोस्टपोन होगी फिल्म, यहां जानें

Pushpa 2: हाल ही में मेकर्स ने "पुष्पा 2" की रिलीज डेट से जुड़ा एक नया अपडेट शेयर किया है, जो यकीनन फैंस के चेहरे पर मुस्कुराहट ला देगा।

Shivani Tiwari
Published on: 11 Jan 2024 7:35 PM IST (Updated on: 11 Jan 2024 9:11 PM IST)
Pushpa 2 Release Date
X

Pushpa 2 Release Date (Photo- Social Media)

Pushpa 2 Release Date: साउथ अभिनेता अल्लू अर्जुन की फिल्म "पुष्पा 2" का इंतजार हर कोई बड़ी ही बेसब्री से कर रहा है। सिर्फ देशभर के दर्शक ही इस फिल्म का इंतजार नहीं कर रहें हैं, बल्कि दुनियाभर के लोग एक-एक दिन गिन रहें हैं की ये फिल्म कब रिलीज होगी। फिल्म "पुष्पा" का अंत जिस मोड़ पर हुआ है, ऐसे में जाहिर सी बात है कि दर्शक फिल्म के पार्ट 2 के लिए उतावले तो होंगे ही। वहीं हाल ही में मेकर्स ने "पुष्पा 2" की रिलीज डेट से जुड़ा एक नया अपडेट शेयर किया है, जो यकीनन फैंस के चेहरे पर मुस्कुराहट ला देगा।

"पुष्पा 2" की रिलीज डेट से जुड़ा नया अपडेट आया सामने

अल्लू अर्जुन की फिल्म "पुष्पा" ने दुनियाभर के सिनेमाघरों में जबरदस्त धमाल मचाया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की थी। वहीं बता दें "पुष्पा 2" को लेकर आए दिन नई-नई अपडेट सामने आती रहती है। कभी फिल्म के स्टार कास्ट को लेकर कुछ खबर सामने आती है तो कभी खबरें आतीं हैं कि "पुष्पा 2" की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है। पिछले कुछ दिनों से यही बात सामने आ रही है कि एकबार फिर मेकर्स ने "पुष्पा 2" की रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी है, लेकिन अब मेकर्स ने खुद एक ऑफिशियल बयान के जरिए सच का खुलासा कर दिया है कि "पुष्पा 2" की रिलीज डेट पोस्टपोन हुई या नहीं।

सामने आया "पुष्पा 2" का नया पोस्टर

फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर "पुष्पा 2" का एक नया पोस्टर शेयर किया है, जिसने सिर्फ और सिर्फ पुष्पा यानी अल्लू अर्जुन के हाथ दिख रहा है। अल्लू अर्जुन का हाथ इतना डेंजरस लग रहा है कि उसी से आप "पुष्पा 2" के क्लाइमेक्स का अंदाजा लगा सकते हैं। अल्लू अर्जुन हाथ में नेलपॉलिस लगाए और अंगूठी पहने नजर आ रहें हैं, उनके हाथों में खून के छीटें भी दिख रहीं हैं। "पुष्पा 2" का इतना खतरनाक पोस्टर जारी कर तरण आदर्श ने बताया कि फिल्म की रिलीज डेट पोस्टपोन नहीं हुई है, पुष्पा 2 स्वतंत्रता दिवस पर ही रिलीज होगी, किसी भी अफवाह पर विश्वास ना करें।

अजय देवगन के "सिंघम अगेन" के साथ क्लैश करेगी "पुष्पा 2"

आलिया अर्जुन की "पुष्पा 2" की रिलीज डेट पोस्टपोन नहीं हुई है, इससे तो एक बात साफ हो जाती है कि उनकी ये फिल्म अब बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की "सिंघम अगेन" के साथ टकराने वाली है, क्योंकि अजय देवगन की ये फिल्म भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होने वाली है। अल्लू अर्जुन से पंगा लेना अजय देवगन को भारी पड़ सकता है।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story