×

Pushpa 2 Twitter Review: अल्लू अर्जुन का चला जादू, अब तक इंडियन सिनेमा में नहीं बनीं ऐसी फिल्म, जानिए ट्विटर रिव्यू

Pushpa 2 Twitter Response: आइए आपको बताते हैं कि पुष्पा 2 को ट्विटर पर कैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

Shivani Tiwari
Published on: 5 Dec 2024 10:57 AM IST
Pushpa 2 Twitter Review
X

Pushpa 2 Twitter Review

Allu Arjun Pushpa 2 Twitter Review: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 का इंतजार अब खत्म हो चुका है, क्योंकि ये फिल्म 5 दिसंबर यानी कि आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। पुष्पा 2 ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया है, जी हां! पुष्पा 2 की आंधी देश भर में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी जबरदस्त चल रही है। सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पुष्पा 2 मूवी की ही चर्चा हो रही है, दर्शकों द्वारा एक भी नेगेटिव कमेंट नहीं मिला है, आइए आपको बताते हैं कि पुष्पा 2 को ट्विटर पर कैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

पुष्पा 2 मूवी ट्विटर रिस्पॉन्स (Pushpa 2 Twitter Response)

पुष्पा 2 मूवी का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, और अब आखिरकार इतने सालों बाद पुष्पराज से दर्शकों की मुलाकात हो ही गई, और इस बार पुष्पराज का किरदार और भी खतरनाक लग रहा है। रिलीज होते ही यह फिल्म सुर्खियों में आ चुकी है, जो भी देख रहा है, फिल्म की तारीफ किए बिना रह नहीं पा रहा है। चाहे अल्लू अर्जुन हों, रश्मिका मंदाना हों या फिर फहाद फासिल के अलावा फिल्म में नजर आ रहे अन्य किरदार सभी ने अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया है। फिल्म क्रिटिक्स से भी पुष्पा मूवी को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है।


सोशल मीडिया पर थिएटरों के बाहर के कई विडियोज वायरल हो रहें हैं, जिसमें दर्शक खूब सीटियां और तालियां मारते नजर आ रहें हैं। वहीं कुछ दर्शकों का कहना है कि फिल्म में कई ऐसे सीन्स हैं, जिसे देख दर्शकों की चीखें निकल जाएंगी। कुछ सीन्स देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे, फिल्म देखने के बाद दर्शकों ने ट्विटर पर भी अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया है, आइए आपको यहां कुछ ट्विटर पर मिल रहे रिव्यू दिखाते हैं -

फिल्म देखने के बाद एक युवक ने ट्विटर पर रिव्यू देते हुए लिखा, "पुष्पा न झुका है और न ही झुकेगा.....सारे रिकॉर्ड टूटने को बेताब हैं।।।।इस जिगरी एक्टर के दर्शन से....सारे सिनेमा हाल खुशहाल हैं ।"


एक अन्य यूजर ने लिखा, "क्लाइमेक्स सीन ने थिएटर में सभी को सीटियां मारने पर मजबूर कर दिया।"


वहीं एकने लिखा, "अल्लू अर्जुन को पुष्पा 2 के लिए नेशनल अवॉर्ड पक्का मिलने वाला है। पॉवर पैक्ड परफॉर्मेंस।"











Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story