×

Pushpa 2 Update: पुष्पा 2 का कपल सॉग Angaaron कल इस टाइम होगा रिलीज

Pushpa 2 Second Single Angaaron Song : अल्लू अर्जुन व रश्मिका मंधाना की फिल्म Puhspa 2 The Rule का Second Single Song कल रिलीज किया जाएगा।

Shikha Tiwari
Published on: 28 May 2024 12:41 PM IST (Updated on: 29 May 2024 11:04 AM IST)
Pushpa 2 Second Single Song Angaaron
X

Pushpa 2 Angaaron Song 

Pushpa 2 Song Update: पुष्पा 2: द रूल बंगाली में भी रिलीज होने वाली पहली पैन-इंडिया फिल्म होगी। इसलिए यह बहुप्रतीक्षित सीक्वल भारत में छह अलग-अलग भाषाओं - तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयालम और बंगाली - में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म को लेकर फैन्स के मन में उत्साह है। 1 मई को फिल्म पुष्पा 2 ( Pushpa 2 Second Single Song)का पहला गाना 'पुष्पा पुष्पा' रिलीज हुआ ये Lyrical गाना है. और जैसा कि उम्मीद थी कि ये रिलीज होते ही ट्रेंडिंग में आ जाएगा हुआ भी वैसा ही,अब फिल्म पुष्पा 2 द रूल का दूसरा गाना सुसेकी (Pushpa 2 The Rule Angaaron Song) रिलीज कर दिया गया है।

पुष्पा 2 द रूल का दूसरा गाना (Pushpa 2 The Rule Pushpa 2 Angaaron Song Release Time)-

रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने Pushpa 2 The Rule दूसरा गाना Angaaron कल 29 मई 2024 को 11.07 बजे रिलीज कर दिया जाएगा है। अभी सिर्फ Angaaron Song का टीजर ही रिलीज किया गया है। जिसमें रश्मिका मंदाना नजर आई है। अभी इस पूरा गाना नहीं रिलीज किया गया है। ये गाना सोशल मीडिया पर आते ही ट्रेंड करने लगा है। यह एक कैची ट्रैक गाना है। इस गाने को सुनने के बाद आप खुद को थिरकने से रोक नहीं पाएंगे। पुष्पा 2: द रूल के पहले गाने Pushpa Pushpa की ही तरह Pushpa 2 Second Song भी देवी श्री प्रसाद द्वारा रचित हैं।

पुष्पा 2 का पहला गाना पुष्पा पुष्पा (Pushpa Pushpa Song) रिलीज कर दिया गया है जो कि रिलीज होने के बाद भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा था और कुछ टाइम में ही मेरे मिलियन व्यूज आ गए. पुष्पा 2 के पहले गाने का हिंदी वर्जन मिक्का सिंह ने गाया था।

पुष्पा 2 द रूल कब रिलीज होगी (Pushpa 2 The Rule Release Date)

अल्लू अर्जुन की फिल्म Pushpa 2 The Rule को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी हैं और ये फिल्म स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यानि 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story