×

Pushpa 2 के विलेन Fahad Faasil करेंगे Bollywood Debut, इस हीरोइन संग करेंगे रोमांस

Fahad Faasil Bollywood Debut Movie: अभिनेता फहाद फासिल बहुत ही जल्द अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं, जी हां! उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म पर नया अपडेट मिल चुका है|

Shivani Tiwari
Published on: 4 Dec 2024 1:33 PM IST
Fahad Faasil Bollywood Debut Movie
X

Fahad Faasil Bollywood Debut Movie

Pushpa 2 Villain Fahad Faasil Bollywood Debut: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की मच अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 की रिलीज में अब सिर्फ कुछ घंटों का समय बचा है, इसके बाद दर्शक इस फिल्म को बड़े पर्दे पर एंजॉय कर सकेंगे। वहीं इस फिल्म में मलयालम अभिनेता फहाद फासिल ने विलेन का किरदार निभाया है, ट्रेलर में उनका अंदाज बेहद खतरनाक लग रहा था। वहीं अब सुनने में आ रहा है कि अभिनेता फहाद फासिल बहुत ही जल्द अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं, जी हां! उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म पर नया अपडेट मिल चुका है, आइए बताते हैं।

फहाद फासिल करेंगे बॉलीवुड डेब्यू (Fahad Faasil Bollywood Debut Movie)

पुष्पा 2 एक्टर फहाद फासिल का पुष्पा के पहले पार्ट में बेहद खतरनाक अंदाज देखने को मिला था, हालांकि पुष्पा मूवी में अंत में उनकी सिर्फ एंट्री दिखाई गई थी, उनके किरदार का ज्यादा खुलासा नहीं हुआ था, लेकिन अब पुष्पा 2 में फहाद फासिल का बड़ा ही खूंखार अंदाज देखने को मिलेगा। फहाद और अल्लू अर्जुन के बीच की जंग देखने लायक होगी। वहीं पुष्पा 2 की रिलीज से पहले जानकारी सामने आई है कि फहाद फासिल बॉलीवुड की दुनिया में अपना कदम रखने वाले हैं, जी हां! मीडिया गलियारों में खबरें फैल चुकीं हैं और साथ ही बॉलीवुड डेब्यू फिल्म से जुड़ी कई डिटेल भी सामने आ चुकी है।


अब यदि हम अपने रीडर्स को फहाद फासिल की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म के बारे में बताएं तो फहाद फासिल एक लव स्टोरी फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करेंगे, उनकी इस फिल्म को इम्तियाज अली डायरेक्ट करेंगे। जी हां! फहाद फासिल बॉलीवुड फिल्ममेकर इम्तियाज अली के साथ काम करेंगे। वहीं अब हीरोइन का नाम भी सामने आ चुका है। मीडिया गलियारों में बज बना हुआ है कि फहाद फासिल बॉलीवुड अभिनेत्री तृप्ति डिमरी संग रोमांस फरमाते दिखेंगे। यानी कि इम्तियाज अली की फिल्म में फहाद फासिल और तृप्ति डिमरी मुख्य किरदारों में होंगे। जानकारी के लिए बताते चलें कि इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर अभी फाइनल टच का काम चल रहा है, जहां तक शूटिंग की बात है तो 2025 में फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी और 2026 में फिल्म को रिलीज किया जाएगा।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story