×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Pushpa 3 Update: पुष्पा 3 मूवी का नाम अनाउंस, फहाद फासिल नहीं, बल्कि ये एक्टर बनेगा विलेन

Pushpa 3 Movie Title: अब यह भी जानकारी मिल चुकी है कि पुष्पा 3 मूवी का टाइटल क्या होगा, आइए विस्तार से बताते हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 3 Dec 2024 3:28 PM IST
Pushpa 3 Movie Title
X

Pushpa 3 Movie Title

Pushpa 2 Cast Update: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना अपनी एक्शन थ्रिलर फिल्म पुष्पा 2 के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह से अपनी कमर कस चुके हैं, जी हां! Pushpa 2 फिल्म आज से ठीक एक दिन बाद यानी कि 5 दिसंबर को दर्शकों के सामने होगी। पुष्पा 2 मूवी अभी रिलीज हुई नहीं है, लेकिन इससे पहले ही Pushpa 3 से जुड़ी डिटेल सामने आने लगी है, पुष्पा 2 के बाद पुष्पा 3 भी आएगी, जिस पर लगभग पक्की मुहर लग चुकी है, वहीं अब यह भी जानकारी मिल चुकी है कि पुष्पा 3 मूवी का टाइटल क्या होगा, आइए विस्तार से बताते हैं।

पुष्पा 3 मूवी का टाइटल (Pushpa 3 Movie Title)

पुष्पा 3 का टाइटल भी रिवील हो चुका है, जी हां! जहां पुष्पा मूवी का टाइटल "पुष्पा: द राइज" था, जबकि पुष्पा 2 का टाइटल "पुष्पा: द रूल" है, वहीं पुष्पा 3 का टाइटल मेकर्स ने पुष्पा: द रैंपेज (Pushpa: The Rampage) रखा है। बता दें कि पुष्पा 2 मूवी के अंत में पुष्पा के तीसरे पार्ट से जुड़ा हिंट दिया गया है। वहीं रश्मिका मंदाना ने खुद भी अपने एक पोस्ट के जरूर पुष्पा मूवी के तीसरे पार्ट से जुड़ा हिंट दिया था।

पुष्पा 3 स्टार कास्ट (Pushpa 3 Star Cast)

पुष्पा 3 की स्टार कास्ट (Pushpa 3 Actors) से जुड़ी बहुत अधिक डिटेल तो सामने नहीं आई है, लेकिन जहां तक है पुष्पा की फ्रेंचाइजी अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के बिना अधूरी है, ऐसे में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना पुष्पा 3 में तो जरूर होंगी, लेकिन विलेन के किरदार में कोई और होगा, जी हां! दर्शक फहाद फासिल को पुष्पा 3 में नहीं देखेंगे, उनकी जगह साउथ अभिनेता विजय देवरकोंडा लेने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुष्पा 3 में विजय देवरकोंडा विलेन के किरदार में धमाल मचाते दिखाई देंगे।

पुष्पा 2 करेगी ताबड़तोड़ कमाई (Pushpa 2 Box Office Collections)

पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने को तैयार है, जी हां! फिल्म अपने ओपनिंग डे पर ही इतिहास रच सकती है, क्योंकि जिस तरह से पुष्पा 2 की टिकटें बिक रहीं हैं, उसे देख यही लग रहा है पुष्पा 2 पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा बड़ी ही आसानी से पार कर लेगी।



\
Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story