×

Pushpa 3 का इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी, प्रोड्यूसर ने दिया फिल्म पर अपडेट

Pushpa 3 The Rampage Release Date: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 3 द रैम्पेज के रिलीज डेट पर फिल्म के मेकर्स ने दिया अपडेट

Shikha Tiwari
Published on: 25 March 2025 12:45 PM IST
Pushpa 3 Release Date
X

Pushpa 3 The Rampage Release Date (Image Credit- Social Media)

Pushpa 3 Update: अल्लू अर्जुन की फिल्म Pushpa 2 ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की थी। पुष्पा 2 के रिलीज से पहले ही पुष्पा 3 के बारे में जानकारी शेयर कर दी गई थी। तो वहीं अब Pushpa 3 के बाद प्रोडक्शन हाउस, मैत्री मूवी मेकर्स सनी देओल के साथ ला रहे हैं। एक्शन थ्रिलर फिल्म जाट, जिसमें सनी देओल, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसंड्रा अहम रोल में नजर आ रहे हैं। गोपीचंद मालिनेनी के निर्देशन में बनी जाट का ट्रेलर लॉन्च हुआ और इस दौरान पुष्पा फ्रेंचाइजी के मेकर्स जो जाट के भी प्रोड्यूसर हैं, मैत्री मूवी मेकर्स ने अल्लू अर्जुन की Pushpa 3 को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।

पुष्पा 3 कब आएगी (Pushpa 3 The Rampage Release Date)-

मैत्री मूवी मेकर्स के रवि शंकर ने जाट के ट्रेलर लॉन्च के दौरान अल्लू अर्जुन स्टारर Pushpa 3: The Rampage को कन्फर्म कर दिया है। उन्होंने कहा है कि सुकुमार जिसने पुष्पा के दोनों पार्ट्स को डायरेक्ट किया, पहले राम चरण की फिल्म पूरी करेंगे। उसके बाद Pushpa 3 शुरू होगी। रवि शंकर ने कहा," सुकुमार गरू का अगला प्रोजेक्ट राम चरण गरू के साथ है, जिसे हम प्रोड्यूस करेंगे। यह फिल्म खत्म होने के बाद ही पुष्पा 3 पर काम शुरू होगा। इसमें कम से कम 2 साल लग सकते हैं। दूसरी तरफ, अल्लू अर्जुन अब एटली के साथ एक फिल्म करने वाले हैं। हम इसके प्रोड्यूसर नहीं हैं लेकिन यह जल्द शुरू होगी।"


खबरों कि मानें तो Pushpa 3 की कहानी को पहले से और बड़ा बनाया जा रहा है, जिसमें वियज देवरकोंडा बतौर नया विलेन एंट्री कर सकते हैं। इसके साथ ही Rashmika Mandanna और Fahad Fasil भी अपनी पिछली भूमिकाओं में वापसी करेंगे। तो वहीं Pushpa 3 की रिलीज डेट 2023 तय की गई है। हालांकि इसके बारे में अभी तक कोई पुष्टि नहीं की गई है। इस घोषणा के बाद फिल्म के मेकर्स काफी ज्यादा उत्साहित हैं।

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story