TRENDING TAGS :
Pushpa 3 Story: पुष्पा 2 के रिलीज से पहले ही पुष्पा 3 की स्टोरी पता चल गई
Pushpa 3 Movie Story: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 के बाद आएगी पुष्पा 3 जिसकी कहानी से पर से अभी उठ गया है पर्दा
Pushpa 3 Story Update In Hindi
Pushpa 3 Story Update: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 इन दिनों काफी सुर्खियों का हिस्सा बना हुआ है। जिसके पीछे की वजह है अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) की रिलीज डेट जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही हैं। उससे जुड़ी हर रोज कोई ना कोई अपडेट सामने आ रही हैं। तो वहीं कुछ समय पहले ही बता दिया गया था कि अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 पर ही खत्म नहीं होगी। इसके आगे भी पुष्पा का राज दर्शकों को देखने को मिलने वाला है। क्योंकि पुष्पा 2 के बाद Pushpa 3 रिलीज होगी। जिसकी कहानी को लेकर अभी से अपडेट आना शुरू हो गया है। चलिए जानते हैं पुष्पा 3 (Pushpa 3) को लेकर क्या नया अपडेट सामने आया है।
पुष्पा 3 की कहानी पर आया अपडेट (Pushpa 3 Story Update In Hindi)-
रश्मिका मंदाना ने पुष्पा 2 की शूटिंग के आखिरी दिन इंस्टाग्राम पर एक भावपूर्ण संदेश साझा किया। और कहा कि 25 नवंबर अभिनेत्री के लिए एक भावात्मक मील का पत्थर साबित हुआ है। क्योंकि टीम ने फिल्मांकन पूरा कर लिया था। उन्होंने पुष्पा फ्रैंचाइजी के साथ अपने पांच साल के सफर पर विचार करते हुए कहा कि फिल्म के सेट पर घर जैसा महसूस होने लगा था। रश्मिका ने खुलासा किया कि उन्होंने सात साल के करियर का लगभग आधा हिस्सा पुष्पा 2 (Pushpa 2) पर काम करते हुए बिताया था। और फिल्मांकन का आखिरी दिन भावनाओं का सैलाब लेकर आया। इसके बाद रश्मिका ने एक दिलचस्प लाइन लिखी की अभी भी बहुत काम किया जाना है। जिसके बाद नेटिजन्स पुष्पा 3 (Pushpa 3) को लेकर बात करने लगे। इस गूढ़ संदेश ने प्रशंसकों को उन्माद में भेज दिया, जिससे फ्रेंचाइजी के भविष्य के बारे में अफवाहें और उत्साह फैल गया है।
तो वहीं इन सबके बीच एक और चीज क्लियर होती हुई नजर आ रही हैं। कुछ समय पहले ही खबरें आई थी कि पुष्पा 2 में श्रीवल्ली की मौत हो जाएगी। लेकिन जिस तरह से पुष्पा 2 को लेकर रश्मिका मंदाना बोल रही हैं। उसको देखते हुए ये लग रहा है कि पुष्पा 3 में श्रीवल्ली के रूप में रश्मिका मंदाना की वापसी होगी। लेकिन अभी पूरी तरह से क्लियर नहीं हो पाया है कि पुष्पा 3 (Pushpa 3) की कहानी क्या होने वाली है। नाहि पृथ्वी सुकुमार द्वारा Pushpa 3 को लेकर किसी प्रकार अपडेट शेयर किया गया है।