×

Pushpa फेम एक्टर जगदीश हुए गिरफ्तार, महिला को सुसाइड के लिए उकसाने का लगा आरोप

Pushpa Actor Jagdish Pratap Bandari Arrested: 'पुष्पा' एक्टर जगदीश को हैदराबाद पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। एक्टर पर एक महिला को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप है।

Ruchi Jha
Written By Ruchi Jha
Published on: 7 Dec 2023 10:01 AM IST
Pushpa फेम एक्टर जगदीश हुए गिरफ्तार, महिला को सुसाइड के लिए उकसाने का लगा आरोप
X

Pushpa Actor Jagdish Pratap Bandari Arrested: फिल्म 'पुष्पा' के एक एक्टर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, पंजागुट्टा पुलिस ने एक्टर जगदीश प्रताप बंदरी को गिरफ्तार कर लिया है। जगदीश ने 'पुष्पा द राइज़' में अल्लू अर्जुन के दोस्त केशव की भूमिका निभाई थी। एक्टर पर एक महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है।

जगदीश पर लगा महिला को उकसाने का आरोप

दरअसल, जगदीश प्रताप एक जूनियर आर्टिस्ट के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। महिला ने 29 नवंबर को आत्महत्या कर ली थी। वहीं मृतका के परिवार ने महिला की मौत के लिए जगदीश को जिम्मेदार ठहराया है। शिकायत और जांच के आधार पर बुधवार को पुष्पा फेम एक्टर को धारा 306 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। मृतका भी एक आर्टिस्ट थीं और उसने कुछ शॉर्ट फिल्मों में काम किया था।

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि महिला ने 29 नवंबर को सुसाइड की थी। पुलिस जांच के दौरान, पंजागुट्टा पुलिस को पता चला कि जगदीश ने मृत महिला की वीडियो क्लिप बनाई थी, जबकि वह 27 नवंबर को किसी अन्य व्यक्ति के साथ थी। जगदीश ने कथित तौर पर महिला को ब्लैकमेल किया और उसकी निजी तस्वीरें इंटरनेट पर पोस्ट करने की धमकी दी, जिसके बाद उसने अपने कमरे में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। महिला की मौत के बाद से ही जगदीश को कथित तौर पर फरार बताया जा रहा था और पुलिस ने आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने पुष्पा फेम एक्टर को रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

बता दें कि जगदीश को आखिरी बार माइथ्री मूवी मेकर्स के छोटे बजट के ड्रामा, सत्थी गनी रेंदु येकारलु में देखा गया था। वह जल्द नितिन और श्रीलीला की एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी मैन और जल्द ही रिलीज होने वाली ग्रामीण ड्रामा, अंबाजीपेटा मैरिज बैंड में दिखाई देंगे।



Ruchi Jha

Ruchi Jha

Senior Content Writer

पत्रकारिता क्षेत्र में मुझे लगभग 3 साल का अनुभव है, जिसमें मैंने बहुत कुछ सीखा है और अभी भी बहुत कुछ सीखना बाकी है। शुरुआत से ही बॉलीवुड जगत से मुझे बहुत लगाव था। लिखने और कहानी गढ़ने का शौक शुरु से ही था, जिसकी चाह में मैंने हिंदी पत्रकारिता और जनसंचार/मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएशन और मास्टर्स डिप्लोमा हासिल किया। अब मैं अपने सपने को पूरा करने के लिए 'NewsTrack' के साथ जुड़ी हुई हूं, यहां मैं मनोरंजन जगत से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में लिखती हूं।

Next Story