×

पहली फिल्म 'कैदी बंद' को लेकर काफी नर्वस व रोमांचित हैं एक्टर आदर जैन

By
Published on: 25 July 2017 10:04 AM IST
पहली फिल्म कैदी बंद को लेकर काफी नर्वस व रोमांचित हैं एक्टर आदर जैन
X

नई दिल्ली: दिवंगत अभिनेता व फिल्मकार राज कपूर के नाती आदर जैन आगामी फिल्म 'कैदी बंद' से रुपहले पर्दे पर आगाज करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि वह नर्वस हैं, लेकिन वह रोमांचित भी हैं।

आदर से जब पूछा गया कि क्या वह नर्वस हैं, तो उन्होंने बताया, "मैं बहुत नर्वस हूं, लेकिन साथ ही मुझे इस बात पर गर्व है कि फिल्म का ट्रेलर आखिरकार जारी हो गया और मेरे परिवार के लोगों, दोस्त, मेरे स्कूल के शिक्षक मुझे फोन कर कह रहे हैं कि 'तुमने बहुत शानदार काम किया है' और उन्हें मुझ पर गर्व है।"

राज कपूर की बेटी रीमा के 23 वर्षीय बेटे का कहना है कि इस तरह की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने से वह सुकून महसूस कर रहे हैं।

यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म से आदर और अन्या सिंह फिल्मी दुनिया में कदम रख रहे हैं।

यह बैनर अनुष्का शर्मा, भूमि पेडनेकर, वाणी कपूर, अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह जैसे सितारों को लॉन्च कर चुका है।

इतने बड़े बैनर की फिल्म से लांच होने के बारे में पूछे जाने पर आदर ने कहा कि उनके लिए यह सपना सच होने जैसा है, उनके लिए इस खुशी को शब्दों में बयां करना मुश्किल है।

फिल्म 25 अगस्त को रिलीज होने के लिए तैयार है।



Next Story