TRENDING TAGS :
Queen 2 Release Date: कंगना रनौत की फिल्म क्वीन का सीक्वल हुआ कंफर्म, जाने कब होगी फिल्म रिलीज
Kangana Ranaut New Movie Queen 2 Update: कंगना रनौत की सुपरहिट फिल्म क्वीन का बनेगा सीक्वल, जानिए फिल्म से जुड़े आए ताजा अपडेट
Queen 2 Update: कंगना रनौत इन दिनों पॉलिटिक्स के साथ ही साथ अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर भी चर्चा में हैं। इमरजेंसी मूवी जोकि इस साल रिलीज होने वाली थी लेकिन विरोध होने के बाद फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया। और फिल्म अब अगले साल रिलीज होगी, तो वहीं अब जाकर Kangana Ranaut की एक और नई फिल्म को लेकर अपडेट सामने आई है। हम बात कर रहे हैं कंगना रनौत की फिल्म Queen के सीक्वल की यानि Queen 2 की जिसको अब जाकर कंफर्म कर दिया गया है।
कंगना रनौत की नई फिल्म क्वीन 2 कब आएगी (Kangana Ranaut New Movie Queen 2 Release Date)-
विकास बहल और कगंना रनौत एख बार फिर से Queen 2 के लिए साथ आ रहे हैं। हालहि में दिए हुए अपने एक इंटरव्यू में विकास बहल ने इस खबर की पुष्टि की कि Queen Movie का सीक्वल आ रहा है। उन्होंने आगे कहा कि- कुछ बड़ी योजनाएँ हैं, हालाँकि उन्होंने कई विवरणों को गुप्त रखा लेकिन उन्होंने आश्वासन दिया कि फिल्म निश्चित रूप से बन रही है।
विकास बहन ने बताया कि उनके पास Queen 2 के लिए अब कुछ ठोस है। Queen मूवी जोकि 2013 में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। इसने भारतीय सिनेमा पर विशेष प्रभाव डाला था। इसके साथ ही कंगना रनौत बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस बन गई जोकि अपने दम पर बिना किसी फेमस हीरों के फिल्म को हिट कराने में सफल साबित हुई थी। Queen एक महिला प्रधान फिल्म थी। इस फिल्म की कहानी और अभिनय ने दर्शकों से काफी प्रशंसा हासिल की थी। Kangana Ranaut की इस फिल्म के गाने आज भी दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आते हैं।
क्वीन 2 (Queen 2 Movie) पर अभी काम शुरूआती दौर में हैं, जबकि विकास बहल अन्य प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं। वह वर्तमान में गोवा में दिल का दरवाजा खोल ना डार्लिंग नाम एक विचित्र कॉमेडी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। जोकि जया बच्चन, सिद्धांत चतुर्वेदी और वामिका गब्बी की फिल्म है। तो वहीं कंगना रनौत की फिल्म Queen 2 की शूटिंग कब शुरू होगी और फिल्म सिनेमाघरों में कब रिलीज होगी। अभी इसपर विचार किया जाना बाकी है, वैसे तो Kangana Ranaut के पास अभी बैक टू बैक कई सारी फिल्में हैं, जिसमें तनु वेड्स मनु 3 भी एक है। इसलिए अभी ये बता पाना थोड़ा मुश्लिक होगा कि कंगना रनौत की फिल्म Queen 2 कब रिलीज होगी।