×

Rehna Hai Tere Dil Mein का बन रहा सीक्वल, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म

Rehna Hai Tere Dil Mein 2: सूत्रों की मानें तो रहना है तेरे दिल में फिल्म का सीक्वल बन रहा है। आइए इसके बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 27 Aug 2024 11:52 AM IST
Rehna Hai Tere Dil Mein 2
X

Rehna Hai Tere Dil Mein 2

Rehna Hai Tere Dil Mein 2: हिंदी सिनेमा की दुनिया में अब तक कई ऐसी फिल्में बन चुकीं हैं, जिनका करिश्मा सालों साल भी बरकरार है, जी हां! मतलब की ये फिल्में दर्शक चाहे जितनी बार देखें बोर नहीं होते, और इन फिल्मों का नाम अब एवरग्रीन फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुका है, इन फिल्मों की लिस्ट में "रहना है तेरे दिल में" फिल्म का नाम भी शामिल है, ये रोमांटिक ड्रामा फिल्म आज भी बहुत से दर्शकों की पसंदीदा फिल्म है, वहींं अब इस फिल्म को पसंद करने वाले दर्शकों के लिए खुशखबरी है, दरअसल सूत्रों की मानें तो इस फिल्म का सीक्वल बन रहा है। आइए इसके बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।

रहना है तेरे दिल में पार्ट 2 (Rehna Hai Tere Dil Mein Sequal Announcement)

आर माधवन और दिया मिर्जा की जोड़ी 90 दशक की सबसे पसंदीदा ऑनस्क्रीन जोड़ी हुआ करती थी, इनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने "रहना है तेरे दिल में" फिल्म में देखा था, जिसके बाद से ये दोनों दर्शकों की फेवरेट जोड़ी हुआ करते थे। "रहना है तेरे दिल में" फिल्म को दर्शकों द्वारा खूब प्यार मिला था और आज तक मिलता आ रहा है, सिर्फ फिल्म ही नहीं इसके गाने आज भी दर्शकों के फेवरेट हैं। वहीं अब आर माधवन और दिया मिर्जा ने खुद अपने चाहने वालों को हिंट दिया है कि वे बहुत ही जल्द रहना है तेरे दिल में का दूसरा पार्ट लेकर आ रहें हैं।


अभिनेता आर माधवन और अभिनेत्री दिया मिर्जा दोनों ने ही अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में पोस्ट शेयर कर "रहना है तेरे दिल में" के सीक्वल का खुलासा किया। अभिनेता आर माधवन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने 'रहना है तेरे दिल में' फिल्म से जुड़ी एक रील शेयर किया और साथ ही दिया मिर्जा को टैग किया। इसके साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा, "दिया मिर्जा उर्फ रीना क्या आपको लगता है कि सितारे हमारे लिए फिर से अलाइन होंगे? शायद एक और 'जरा जरा' पल?" वहीं इसी पोस्ट को दिया मिर्जा ने भी रि-पोस्ट करते हुए जवाब में लिखा, "ओनली इफ सच कह रहा है दीवाना।"




कब रिलीज होगी रहना है तेरे दिल में 2 (Rehna Hai Tere Dil Mein 2 Release Date)

आर माधवन और दिया मिर्जा दोनों ने ही "रहना है तेरे दिल में 2" को लेकर हिंट दिया है, जिससे यह तो साफ हो गया है बहुत ही जल्द ऑफिशियल तौर पर "रहना है तेरे दिल में 2" का ऐलान किया जा सकता है। वहीं दर्शक भी पार्ट 2 के लिए अपनी खुशी जाहिर कर रहें हैं, क्योंकि वे बेसब्री से इसके सीक्वल का इंतजार कर रहे थे, लेकिन जब तक मेकर्स खुद रहना है तेरे दिल में के सीक्वल का ऐलान नहीं कर देते, तब तक कुछ कहा नहीं जा सकता।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story