×

TRAILER OUT: रोमांस के साथ हॉरर सस्पेंस का पैकेज है ‘RAAZ REBOOT’

By
Published on: 17 Aug 2016 10:55 AM IST
TRAILER OUT: रोमांस के साथ हॉरर सस्पेंस का पैकेज है ‘RAAZ REBOOT’
X

मुंबई: बॉलीवुड में इमरान हाशमी की अपकमिंग हॉरर फिल्म ‘राज रीबूट’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म में इमरान हाशमी के अलावा कृति खरबंदा और गौरव अरोरा ने लीड रोल निभाया है। इस ट्रेलर में जितना रोमांस है उतना ही ज्यादा सस्पेंस भी भरा हुआ है।

इस फिल्म का ट्रेलर अभी से दर्शकों में हलचल मचा रहा है। इसे देखकर आपको इमरान हाशमी की फिल्म ‘राज: द मिस्ट्री कंटीन्यूज’ की याद आ जाएगी, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था।

कृति करेंगी बॉलीवुड डेब्यू

बता दें कि इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस ‘राज रीबूट’ से एक्टिंग की दुनिया में अपना कदम रख रही हैं। इस फिल्म को विक्रम भट्ट डायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं गौरव अरोरा ने भी इसी साल विक्रम भट्ट की फिल्‍म 'लव गेम्‍स' से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था।



Next Story