×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

RACE-3 के लिए माशर्ल आर्ट सीख रहीं हैं जैकलीन, देखें फोटोज...

Charu Khare
Published on: 11 March 2018 2:05 PM IST
RACE-3 के लिए माशर्ल आर्ट सीख रहीं हैं जैकलीन, देखें फोटोज...
X

मुंबई| बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलिन फर्नाडिस अपनी आगामी फिल्म 'रेस 3' में अपने मारधाड़ वाले दृश्यों की शूटिंग के लिए मिश्रित मार्शल आर्ट्स (एमएमए)का प्रशिक्षण ले रही हैं। 'रेस 3' में वह अभिनेता सलमान खान के साथ दिखेंगी।

Image result for JACQUELINEजैकलिन के प्रशिक्षण के बारे में उनके फिटनेस ट्रेनर कुलदीप शशि ने कहा, "जैकलिन उनमें से हैं, जिनका शरीर एक एथलीट जैसा है, इसलिए उन्हें ज्यादा विशेष प्रशिक्षण नहीं देना पड़ा। हालांकि, उनके किरदार की मांग के अनुरूप उन्हें मिक्सड मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।"

Image result for JACQUELINEउन्होंने कहा, "जैकलिन के एक्शन सीक्वेंस के लिए सही तकनीकों की आवश्यकता है। उन्होंने मुक्केबाजी या मार्शल आर्ट कभी नहीं किया, इसलिए हमारा ध्यान केवल इस बात पर है कि शैली और तकनीक सही हो।"

Image result for JACQUELINEउन्होंने बताया कि इसके लिए जैकलिन के खानपान में भी बदलाव किया गया है। फिल्म के आगामी शेड्यूल की शूटिंग अबू धाबी में मार्च के मध्य में होगी।

Image result for JACQUELINEसलमान खान द्वारा निर्मित और रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित 'रेस 3' 15 जून को रिलीज होगी।



\
Charu Khare

Charu Khare

Next Story