×

Race 4 Villain: रेस 4 में सैफ अली खान को टक्कर देगा ये फेमस हीरों, फिल्म में लगेगा एक्शन का तड़का

Race 4 Cast Update: सैफ अली खान की बहुचर्चित फिल्म रेस 4 में कौन-सा किरदार निभाएगा विलेन की भूमिका आया अपडेट

Shikha Tiwari
Published on: 10 March 2025 9:37 AM IST
Race 4 Cast
X

Race 4 Vilain (Image Credit-Social Media)

Race 4 Update: रेस फ्रैंचाइजी की अबतक तीन किस्तें आ चुकी हैं, तो वहीं कुछ समय से Race 4 लगातार सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई है। रेस 4 धीरे-धीरे आकार ले रही है अपने अप्रत्याशित किरदारों के लिए जानी जाती है, जिसमें नायक और खलनायक अक्सर से ग्रे शेड्स साझा करते हैं। तो वहीं अब जाकर रेस 4 के विलेन को लेकर अपडेट आया है कि Race 4 में कौन-सा अभिनेता विलेन की भूमिका निभा सकता है।

रेस 4 में विलेन के किरदार में नजर आएगा ये एक्टर (Race 4 Villain Cast Update)-

रेस 4 के लिए नवीनत चर्चा में सनम तेरी कसम फेम एक्टर हर्षवर्धन राणे चर्चा में हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो Harshvardhan Rane Race 4 में विलेन का किरदार प्ले कर सकते हैं। फिल्मफेयर की रिपोर्ट के अनुसार हर्षवर्धन राणे वर्तमान में भूमिका के लिए चर्चा में है। हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

यह देखने में दिलचस्प होगा कि हर्षवर्धन राणें इस एक्शन से भरपूर फिल्म में सैफ अली के किरदार में सहयोगी के रूप में शामिल होंगे या उनके साथ आमना-सामना करेंगे। हर्षवर्धन राणे की संभावित कास्टिंग के बारे में बाद अभिनेता को बड़े बजट की कई बेहतरीन फिल्मों से ऑफर मिल रहे हैं।

रिपोर्ट कि माने तो सनम तेरी कसम की फिर से रिलीज के साथ हर्षवर्धन की शानदार सफलता ने उन्हें काफी फायदा पहुँचाया है। उन्हें कुच बेहतरीन ऑफर मिल रहे हैं, जिनमें से एक Race 4 में खलनायक की भूमिका निभाने का अवसर है। उन्हें अभी तक फाइनल नहीं किया गया है। लेकिन संभावना है कि कास्टिंग का यह फैसला सफल हो जाएगा।

पहले रिपोर्ट्स में कहा गया था कि सिद्धार्थ मल्होत्रा भी Race 4 का हिस्सा हो सकते हैं लेकिन Saif Ali Khan के अलावा किसी भी कलाकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इसके अलावा किसी भी कलाकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इसके अलावा फिल्म की मुख्य अभिनेत्रियों के बारे में अभी फैसला होना बाकी है। एक और बड़ा बदलाव फिल्म के निर्देशन में होने की अटकलें लगाई जा रही हैं। जबकि शुरूआती रिपोर्ट्स में कल हो ना हो के फिल्म अभिनेता निखिल आडवानी की ओर इशारा किया गया था। हालहि में खबरें आई है कि आदिपुरूष के निर्देशक ओम राउत इस प्रोजेक्ट को डायरेक्ट कर सकते हैं। प्रशंसक इसके आधिकारिक घोषणा का इंतजार कर रहे हैं।

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story