×

TRENDING TAGS :

Election Result 2024

Race 4 Movie Update: रेस 4 में नजर आएंगे सलमान खान, जानिए कब होगी फिल्म रिलीज

Race 4 Release Date Cast: रेस 4 को लेकर काफी दिनों से चर्चाऐं चल रही थी, लेकिन अब जाकर रेस 4 को लेकर ताजा अपडेट सामने आई है, चलिए जानते हैं कब रिलीज होगी रेस 4

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 23 May 2024 2:23 PM GMT
Salman Khan Race 4 Release Date Cast
X

Race 4 Release Date 

Race 4 Movie Update: बॉलीवुड की सबसे सफल फ्रेंचाइजी रेस जिसकी पहला, दूसरा व तीसरा पार्ट के बाद अब मेकर्स Race 4 लेकर आ रहे हैं। लेकिन रेस 3 बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास सफल नहीं रही थी। इसके बाद भी रेस की फ्रेंचाइजी Race 4 पर काम कर रही हैं। काफी समय से रेस 4 को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आई थी। कुछ समय पहले मीडिया में ऐसी खबरें आई थी कि रेस 4 बन रही हैं और इस बार रेस 4 में मुख्य किरदार में सलमान खान (Salman Khan) नजर आएंगे। लेकिन इसके बाद उन खबरों पर ब्रेक लग गया। अब जाकर रेस 4 (Race 4) को लेकर ताजा अपडेट सामने आए हैं।

रेस 4 कब रिलीज होगी (Race 4 Release Date)-

पहली रेस 2008 में रिलीज़ हुई थी, और इसमें बिपाशा बसु , कैटरीना कैफ़ , अनिल कपूर, अक्षय खन्ना और समीरा रेड्डी नजर आए थे। दूसरी रेस 2013 में स्क्रीन पर आई, और इसमें जैकलीन फ़र्नांडीज़ , दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ अनिल कपूर, अमीषा पटेल और सैफ़ अली ख़ान नजर आए थे। तो वहीं रेस 3 में वहीं किरदार नजर आए थे। तो वहीं अब खबरें आ रही है कि रेस 4 में सलमान खान नजर आएंगे। तो वहीं खबरों कि माने तो रेस 4 फिल्म की पटकथा शिराज अहमद द्वारा लिखी जा रही है। शिराज जिन्होंने फिल्म की पिछली तीन किस्तों पर काम किया है। वर्तमान में चौथे भाग पर काम कर रहे हैं। निर्माता रमेश तौरानी जल्द ही एक निर्देशक पर फैसला करेंगे। और अंतिम स्क्रिप्ट तय करेंगे।

इस समय सलमान खान (Salman Khan) सिंकदर मूवी (Sikandar Movie) की शूटिंग कर रहे हैं। जैसे ही सलमान खान सिकंदर मूवी (Sikandar Movie Update) की शूटिंग पूरी कर लेंगे। ऐसी खबरें आ रही हैं, कि सलमान खान (Salman Khan) रेस 4 (Race 4 Movie) पर काम कर सकते हैं। और 2025 तक सलमान खान की फिल्म रेस 4 (Race 4 Movie) फ्लोर पर आ जाएगी। लेकिन अभी तक फिल्म के मेकर्स द्वारा इसके बारे में किसी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की गई है।

रेस 4 कास्ट (Race 4 Cast)-

रेस 4 मूवी (Race Movie) में सलमान खान (Salman Khan) नजर आएंगे। ऐसी खबरें आई थी। लेकिन सलमान खान के अलावा इस फिल्म में और कौन-से किरदार नजर आएंगे। उसपर से अभी पर्दा नहीं उठा है।

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Education Content Writer

Education Content Writer

Next Story