TRENDING TAGS :
Radhika Ambani Video: पति को छोड़ अनजान शख्स संग कार में दिखीं राधिका अंबानी, नेटीजेंस ने किया ट्रोल
Radhika Ambani Ka Viral Video: अंबानी परिवार की छोटी बहू रानी राधिका मर्चेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसकी वजह छोटी बहू रानी को जमकर ट्रोल किया जा रहा है|
Radhika Ambani Viral Video: मुकेश अंबानी का परिवार आए दिन सुर्खियां बटोरता रहता है, जी हां! देश भर के लोग अंबानी परिवार में क्या चल रहा है, या फिर क्या स्पेशल होने वाला है, सभी चीजों को जानने में बेहद इंटरेस्टेड रहते हैं। वहीं अंबानी परिवार का कोई ना कोई सदस्य अधिकतर खबरों में बना ही रहता है, इसी बीच अंबानी परिवार की छोटी बहू रानी राधिका मर्चेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसकी वजह से नीता और मुकेश अंबानी की छोटी बहू रानी को जमकर ट्रोल किया जा रहा है, आइए आपको भी राधिका अंबानी का वायरल हो रहा वीडियो दिखाते हैं।
राधिका अंबानी का वायरल वीडियो (Radhika Ambani Ka Viral Video)
राधिका मर्चेंट इसी साल जुलाई में अंबानी परिवार की बहू बनीं, राधिका और अनंत अंबानी की शादी बेहद ग्रैंड अंदाज में हुई थी, कम से कम महीनों शादी के फंक्शन चले थे। राधिका मर्चेंट जब से अंबानी परिवार की बहू बनीं हैं, तब से सबकी नजरें उन्हीं पर टिकी रहती हैं, जैसे ही उनका कोई नया वीडियो सामने आता है, यूजर्स जमकर रिएक्शन देते हैं, वहीं ट्रोलर्स उन्हें ट्रोल करने का भी एक भी मौका नहीं छोड़ते। इसी बीच अब फिर राधिका मर्चेंट का एक नया वीडियो चर्चा में आ चुका है।
दरअसल बता दें कि राधिका मर्चेंट बीती रात मुंबई में एमएमआरडीए ग्राउंड, बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में सिंगर दुआ लीपा (Dua Lipa) का कॉन्सर्ट अटेंड करने पहुंचीं थीं। राधिका मर्चेंट वहां पर काफी तगड़ी सिक्योरिटी के साथ पहुंचीं, वहीं वह जिस गाड़ी में नजर आईं, उनके साथ कोई और शख्स नजर आया, जी हां! राधिका मर्चेंट के साथ गाड़ी में कोई और बैठा था, जिसे देख अब ट्रोलर्स तरह-तरह की बातें करने लगें हैं। राधिका मर्चेंट के साथ गाड़ी में अनंत अंबानी को ना देखना यूजर्स ने राधिका को ट्रोल करना भी शुरू कर दिया है।
अनंत अंबानी के साथ भी वायरल हुआ राधिका का वीडियो (Anant Ambani Radhika Ambani Video)
राधिका मर्चेंट भले ही Dua Lipa के कॉन्सर्ट में किसी और शख्स के साथ पहुंचीं हो, लेकिन सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जो कॉन्सर्ट के बाद का है, जिसमें राधिका मर्चेंट के साथ अनंत अंबानी नजर आ रहें हैं। दोनों का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा।