×

60 हजार शराब की बोतलों पर नवाजुद्दीन ने चला दी रोडरोलर, हाथ मलता रह गया रईस

suman
Published on: 12 Dec 2016 1:35 PM IST
60 हजार शराब की बोतलों पर नवाजुद्दीन ने चला दी रोडरोलर, हाथ मलता रह गया रईस
X

sharab12

मुंबई: बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान की रईस का ट्रेलर रिलीज होने के साथ फिल्म को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। हर दिन फिल्म से जुड़ी कोई ना कोई बात सामने आती रहती है। लेकिन अब इस फिल्म के बारे में एक ऐसी बात सामने आई है जिसे जानकर हैरान हो जाएंगे।

आगे की स्लाइड्स में देखें रईस फिल्म के कुछ सीन की फोटोज...

aees4

इस फिल्म के एक सीन में दिखा है कि नवाजुद्दीन सिद्दिकी हजारों शराब की बोतलों को रोडरोलर से कुचल रहे हैं। इस सीन को फिल्माने के लिए कितने हजार शराब की बोतलों का इस्तेमाल हुआ। खबरों के मुताबिक मेकर्स ने इस सीन के लिए 60 हजार शराब की बोतलों का इंतजाम किया था जिसे नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने रोडरोलर से कुचल दिया था।

आगे की स्लाइड्स में देखें रईस फिल्म के कुछ सीन की फोटोज...

shahrukh-khan

इस फिल्म में शाहरूख खान गुजरात के अवैध शराब कारोबारी के रोल में है। ट्रेलर में शाहरूख कहते दिख रहे हैं कि अम्मा जान कहती हैं कि कोई धंधा छोटा नहीं होता और धंधे से बडा़ कोई धर्म नहीं होता। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी पुलिस के दमदार रोल में हैं और उनके डायलॉग भी शानदार हैं।

आगे की स्लाइड्स में देखें रईस फिल्म के कुछ सीन की फोटोज...

raees1

नवाज कहते हैं, जिसको तु धंधा बोलता है ना वो क्राइम है। धंधा बंद कर दे नहीं तो सांस लेना वरना सांस लेना भी मुश्किल कर दूंगा। इसके बाद ही ट्रेलर में नवाज शराब की बोलतों पर रोडरोलर चलाते हुए नजर आते हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेस माहिरा खान है। सनी लियोनी भी हैं जो कैमियो करती फिल्म में दिखेगीं। यह फिल्म अगले साल 26 जनवरी को रिलीज होगी।

आगे की स्लाइड्स में देखें फिल्म का ट्रेलर

आगे की स्लाइड्स में देखें रईस फिल्म के कुछ सीन की फोटोज...

raees2



suman

suman

Next Story