×

टीवी जगत पर छाया कोरोना: राघव जुयाल पॉजिटिव, अर्शी खान भी हुई संक्रमित

राघव ने बताया, "बुखार और खांसी का सामना करने के बाद, मैंने अपना कोरोना जांच कराई। मेरा कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है।"

Network
Newstrack Network NetworkPublished By Chitra Singh
Published on: 21 April 2021 11:09 PM IST
टीवी जगत पर छाया कोरोना: राघव जुयाल पॉजिटिव, अर्शी खान भी हुई संक्रमित
X

राघव जुयाल और अर्शी खान (डिजाइन फोटो- सोशल मीडिया) 

नई दिल्ली: 'डांस दीवाने-3' (Dance Deewane-3) के होस्ट राघव जुयाल (Raghav Juyal) कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी। राघव से पहले शो के जज धर्मेश, माधुरी दीक्षित और 18 क्रू मेंबर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके अलावा बिग बॉस की कंटेस्टेंट रह चुकी अर्शी खान भी संक्रमित हुई हैं।

'डांस दीवाने-3' (Dance Deewane-3) के होस्ट राघव जुयाल (Raghav Juya) ने अपने ट्विटर अकाउंट और इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया, "बुखार और खांसी का सामना करने के बाद, मैंने अपना कोरोना जांच कराई। मेरा कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। वे सभी जो हाल ही में मेरे संपर्क में हैं, कृपया ध्यान रखें और सभी प्रोटोकॉल का पालन करें, सुरक्षित लोग रहें।" इस पोस्ट के बाद राघव के फैंस उनके अच्छे स्वास्थ की कामना कर रहे हैं।

अर्शी खान को हुआ कोरोना

वहीं बिग बॉस की कंटेस्टेंट रह चुकी अर्शी खान (Arshi Khan) भी कोरोना के चपेट में आ चुकी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "मुझे कुछ देर पहले ही एयरपोर्ट अथॉरिटी से अपनी कोविड-19 रिपोर्ट्स मिली हैं जो 19 अप्रैल में हुई थी। मैं कोविड-19 पॉजिटिव आई हूं। कल से ही मुझे अपने अंदर हल्के लक्ष्ण नजर आ रहे थे। जो लोग मेरे कॉन्टैक्ट में आए हैं, मैं उनसे कहना चाहती हूं कि वह अपनी जांच जरूर करा लें. सभी सावधानियां बरतें, सुरक्षित रहें और अल्लाह आप सभी की रक्षा करें।"




Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story