×

'इंद्रु नेत्रु नालाई' के लिए रहमान है उत्साहित, 8 जुलाई को लंदन में होगा आयोजित

suman
Published on: 9 Jun 2017 12:12 PM IST
इंद्रु नेत्रु नालाई के लिए रहमान है उत्साहित, 8 जुलाई को लंदन में होगा आयोजित
X

मुंबई:ऑस्कर विजेता संगीतकार ए. आर. रहमान ने कहा कि वह लंदन में 8 जुलाई को होने वाले संगीत समारोह के लिए उत्साहित हैं। बीटीओएस प्रोडक्शंस द्वारा आयोजित समारोह में रोज से लेकर काटरू वेलियीदाई तक उनकी 25 वर्षो की यात्रा को जश्न होगा। कार्यक्रम का नाम 'इंद्रु नेत्रु नालाई' है।

इसमें बेनी दयाल, नीति मोहन, हरिचरण, जोनिता गांधी, रंजीत बारोट और जावेद अली जैसे जाने माने नाम प्रस्तुति देंगे। बीटीओएस प्रोडक्शंस के आधिकारिक फेसबुक पेज के मुताबिक, कार्यक्रम वेम्बली एसएसई एरीना में आयोजित होगा।

इसके बाद जुलाई में अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आईफा)में रहमान की संगीत यात्रा का जश्न भी मनाया जाएगा।

सौजन्य:आईएएनस



suman

suman

Next Story