×

राहुल महाजन ने लिया ठाकुरजी का आशीर्वाद, फिल्म में है बिग बॉस का तड़का

Admin
Published on: 18 Feb 2016 1:33 PM IST
राहुल महाजन ने लिया ठाकुरजी का आशीर्वाद, फिल्म में है बिग बॉस का तड़का
X

मथुरा: राहुल महाजन ने मथुरा आकर बांके बिहारी मंदिर में भगवान से आशीर्वाद लिया। राहुल के साथ उनकी प्रेमिका अमृता माने भी थी । दोनों एक फिल्म में साथ काम कर रहे है। दोनों ने तमिल फिल्म भी साथ काम किया है। एक तरह से फिल्म की सफलता के लिए दोनों का ठाकुर जी के सामने प्रोमोशन था।

क्या कहा राहुल-अमृता ने?

कहा कि शादी पर आधारित रोमांटिक कॉमेडी है। पेशे से मॉडल अमृता की तारीफ करते हुए कहा कि पहली बार साथ काम कर रहे है। उन्होंने अच्छा काम किया है। फिल्म के निर्माता अकील अहमद और निर्देशक रवि खन्ना है। फिल्म मूवी मदारी इंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही है। अमृता ने राहुल की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि वे मजाकिया खुशमिजाजऔर इनोसेंट है।

बिग बॉस का मेला

दोनों कलाकारों के अलावा एजाज खान, राजू श्रीवास्तव,विंदू दारा सिंह,असरानी, परेश गणात्रा, एंडी, मनोज पाहवा और अली कुली मिर्जा भी मुख्य भूमिका में है। दिलचस्प बात ये है कि इन कलाकारों में अधिकतर कलाकार बिग बॉस के प्रतिभागी रह चुके है और सबकी विवादित छवि रही है।



Admin

Admin

Next Story