×

100 Years of Raj Kapoor: राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी होगी बेहद खास, ये बॉलीवुड स्टार्स भी होंगे शामिल

100 Years of Raj Kapoor: आइए बताते हैं कि राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर और क्या खास होने वाला है।

Shivani Tiwari
Published on: 13 Dec 2024 12:58 PM IST
100 Years of Raj Kapoor
X

100 Years of Raj Kapoor

100 Years of Raj Kapoor: 14 दिसंबर को हिंदी सिनेमा जगत के शोमैन यानी कि राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी है, राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी को कपूर परिवार बेहद खास अंदाज में सेलिब्रेट करने वाला है, जिसके लिए लंबे समय से कपूर परिवार में तैयारियां भी चल रहीं हैं, जी हां! हाल ही में पूरा कपूर परिवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण देने पहुंचा था, वहीं अब इस जश्न से जुड़ी और भी जानकारियां सामने आ चुकीं हैं, आइए बताते हैं कि राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर और क्या खास होने वाला है।

राज कपूर की बर्थ एनिवर्सरी सेलिब्रेशन में शामिल होंगे कई सितारे

राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी बेहद ही यादगार होने वाली है, जिसका जश्न आज रात से ही शुरू हो जाएगा। जी हां! मुंबई के अंधेरी के पीवीआर इनफिनिटी मॉल में शोमैन के गोल्डन ईरा को याद किया जाएगा, आज के इवेंट में राज कपूर की पांच बेस्ट फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी, इनमें ‘आवारा’, ‘श्री 420’, ‘संगम’, ‘मेरा नाम जोकर’ और ‘बॉबी’ जैसी फिल्में शामिल है। बता दें कि राज कपूर के लिए आयोजित हुए इवेंट में पूरा कपूर परिवार मौजूद तो रहेगा, साथ ही इंडस्ट्री के तमाम सितारों को भी इनवाइट किया गया है, राज कपूर की बर्थ एनिवर्सरी का जश्न बेहद ग्रैंड अंदाज में किया जा रहा है। राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर 40 शहरों और 135 सिनेमाघरों में राज कपूर की दस बड़ी फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी, जिसमें पीवीआर-इनॉक्स और सिनेपोलिस थिएटर भी शामिल हैं। फिल्म की टिकटों की कीमत 100 रुपये तक रहेगी।


पूरी कपूर फैमिली के साथ ही जिन अभिनेताओं को राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी के जश्न में इनवाइट किया गया है, उनकी लिस्ट भी रिवील हो चुकी है। जी हां! सदाबहार एक्ट्रेस रेखा के साथ ही जीतेंद्र कुमार, कार्तिक आर्यन, आमिर खान, सनी देओल, बॉबी देओल, ऋतिक रोशन, अनिल कपूर, विक्की कौशल, करण जौहर, संजय लीला भंसाली, राजकुमार हिरानी समेत तमाम बड़े अभिनेताओं को राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर आयोजित हुए इवेंट के लिए इनविटेशन दिया गया है।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story