×

Raj Kundra Arrested: क्यों हुए राज कुंद्रा गिरफ्तार, पहले भी फंसे इन विवादों में, अब मुश्किल में शिल्पा भी

Raj Kundra Arrested: राज कुंद्रा पर आरोप है अश्लील फिल्म (Porn Movies ) बनाने और ऐप के जरिए उन्हें रिलीज करने का । फ़रवरी 2021 में राज कुंद्रा के खिलाफ इस मामले पर केस दर्ज किया गया था, जिसके बाद कल रात उनको गिरफ्तार कर लिया गया है ।

Network
Newstrack NetworkPublished By Monika
Published on: 20 July 2021 3:14 AM GMT (Updated on: 20 July 2021 7:02 AM GMT)
Raj Kundra - Shilpa Shetty
X

राज कुंद्रा - शिल्पा शेट्टी (फोटो : सोशल मीडिया ) 

Raj Kundra Arrested: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty ) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra ) को सोमवार रात मुंबई पुलिस (Mumbai Police ) की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया । उनपर आरोप है अश्लील फिल्म (Porn Movies ) बनाने और ऐप के जरिए उन्हें रिलीज करने का । फ़रवरी 2021 में राज कुंद्रा के खिलाफ इस मामले पर केस दर्ज किया गया था, जिसके बाद कल रात उनको गिरफ्तार कर लिया गया है । मंगलवार को राज कुंद्रा को कोर्ट में पेश किया जाएगा ।

इस मामले में मुंबई पुलिस कमिश्नर का कहना है कि फरवरी 2021 में अश्लील फिल्में (Pornographic Films ) बनाने, कई ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर रिलीज करने पर बिजनेसमैन राज कुंद्रा के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने केस दर्ज किया था । इस मामले में पहले 4 लोगों की गिरफ्तारी हुई । उन्होंने आगे बताया कि इन चारों के बयान और एविडेंस के आधार पर ही राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया गया है । ये बात भी सामने आई है कि इस केस में राज कुंद्रा मुख्य आरोपी हैं ।

राज कुंद्रा (फोटो : सोशल मीडिया )

पोर्नोग्राफिक कंटेंट की सजा क्या है

पोर्नोग्राफिक कंटेंट को लेकर हमारा कानून काफी सख्त होता है । ऐसे मामलों में IT act के साथ भारतीय दंड संहिता यानी IPC की कई धाराएं लगती है । इन मामलों पर रोक लगाने के लिए आईटी एक्ट में संशोधन किया गया था ताकि जो भी इस मामले में दोषी पाया जाए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए । अश्लील वीडियो बनाने, बेचने , इंटरनेट पर रिलीज करने इन सभी मामलों के तहत IT (संशोधन) कानून 2008 की धारा 67 (ए) और IPC की धारा 292, 293 के साथ अन्य कई शामिल है । पहली गलती पर 5 साल की जेल या फिर 10 लाख रुपये का जुर्माना, वही दूसरी बार फिर ऐसी गलती करने पर 7 साल जेल की सजा होती है ।

राज कुंद्रा - शिल्पा (फोटो : सोशल मडिया )

शिल्पा शेट्टी पर आई मुसीबत

पति की गिरफ्तारी के बाद शिल्पा शेट्टी की मुश्किलें बढ़ने वाली है । राज कुंद्रा के अश्लील फिल्म बनाने और उसे एप के जरिए रिलीज़ करने के मामले में जब से उनकी गिरफ्तारी हुई है तब से शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ट्रोल किया जा रहा है । जिससे उनकी आने वाली फिल्म 'हंगामा 2' (Hungama2) पर असर पड़ सकता है । बता दें, शिल्पा शेट्टी करीब 14 सालों बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में कमबैक करने जा रही है । हंगामा 2 इसी महीने 23 जुलाई को डिजिटल प्लेटफार्म Disney+ Hotstar पर रिलीज होगी । यही नहीं, उनकी एक और फिल्म निकम्मा भी रिलीज होने वाली है, लेकिन अभी अभी मेकर्स ने रिलीज के लिए डेट फिक्स नहीं की है ।

पिछले कुछ समय से शिल्पा डांस रियलिटी शो सुपर डांसर में जज की के तैर पर देखी जा रही हैं । इस शो में दर्शक शिल्पा को देखना पसंद करते हैं । लेकिन अब उनके पति के इस केस में फंसने के बाद उनके करियर पर काले बादल मंडराने लगे हैं ।

राज कुंद्रा (फोटो : सोशल मीडिया )

कई विवादों में फंसे राज कुंद्रा

वहीं राज कुंद्रा पर इससे पहले भी कई मामले दर्ज किए जा चुके है । उनका विवादों से पुराना नाता रहा है जिसके चलते भी वो काफी चर्चा में रहे हैं । अपने लाइफस्टाइल से लेकर धोखाधारी के मामले उनपर लगे हैं । राज कुंद्रा IPL विवाद को लेकर चर्चा में आए थे । जिसमें राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी ने मॉरिशस की कंपनी की मदद लेकर IPL में इन्वेस्ट किया और अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स तैयार की, इस टीम के मालिक बने । 2013 में इंडियन प्रिमियर लीग में स्पॉट फिक्सिंग केस में राज कुंद्रा का नाम सामने आया ।

जिसके बाद गेनबिटक्वाइन जो करोड़ों का घोटाला करने वाली कंपनी थी, इसमें भी राज कुंद्रा का नाम आया था । 2017 में शिल्पा और उनके पति दोनों पर धोखाधड़ी करने का आरोप था । उनपर बेस्ट डील टीवी के मामले के खिलाफ केस दर्ज किया गया था ।

राज कुंद्रा (फोट : सोशल मीडिया )

पूनम पांडे ने भी लगाये ये आरोप

यही नहीं पिछले साल मॉडल पूनम पांडे ने भी राज कुंद्रा पर गंभीर आरोप लगाए था कि उनकी कंपनी पूनम की तस्वीरों का गलत इस्तेमाल कर रही है । लेकिन राज कुंद्रा ने इससे साफ इनकार किया है ।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story