TRENDING TAGS :
राज कुंद्रा की बढ़ी मुश्किलें, पोर्नोग्राफी केस में हुए गिरफ्तार, 23 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेजे गए
Raj Kundra: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को सोमवार रात मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया।
Raj Kundra: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty ) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra ) को सोमवार रात मुंबई पुलिस (Mumbai Police ) की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया। राज कुंद्रा पर आरोप है अश्लील फिल्म (Porn Movies ) बनाने और ऐप के जरिए उन्हें रिलीज करने का। इस दौरान राज कुंद्रा के राज के कई खुलासे हो रहे हैं। इस बीच अभी खबर आई है कि राज कुंद्रा को पुलिस ने 23 जुलाई तक कस्टडी में भेज दिया है। बता दें कि राज कुंद्रा ने अश्लील फिल्मों के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल थे। इस ग्रुप में पार्न फिल्म से संबधित बाते होती थी। राज कुंद्रा का राज दिन ब दिन खुलता जा रहा है।
इस बीच पता चला है कि राज कुंद्रा व्हाट्सएप के माध्यम से पार्न फिल्म को लेकर बात किया करते थे। इस व्हाट्सग्रुप का नाम 'H' अकाउंट रखा गया है। इस ग्रुप में राज कुंद्रा के अलावा पांच अन्य लोग भी शामिल है। ये लोग पोर्नोग्राफिक कंटेंट को लेकर चर्चा करते थे। इस दौरान इन सभी लोगों का व्हाट्सएप चैट सामने आई है। इस चैट में मॉडल्स की पेमेंट के साथ ही मार्केटिंग संबिधित बाते हुई है। इसके अलावा इस चैट में बिजनेस के रेव्यू को कैसे बढ़ाया जाए और रेव्यूज पर कैसे फोकस किया जाए पर बात हुई है।
कोर्ट में पेश
आपको बता दें कि राज कुंद्रा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। जहां पुलिस ने बताया कि राज कुंद्रा की कंपनी Vian के खाते में विदेशी रुपए पाए गए है। इस दौरान राज कुंद्रा के वकील आबाद पोंडा ने तर्क दिया और उनकी हिरासत की मांग को अवैध बताया है। वहीं दूसरी ओर पुसिल का कहना है कि राज कुंद्रा को हिरासत में लिए बिना जांच को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता है। इस दौरान कोर्ट में कुंद्रा के वकील आबाद पोंडा ने कहा कि पुलिस ने राज का बयान लेने से पहले सेक्शन 41 के तहत समन नहीं भेजा था। और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। बता दें कि राज कुंद्रा के खिलाफ पुलिस ने सेक्शन 420 और 67-A के तहत केस दर्ज कर लिया है और इसके साथ ही पुलिन ने कुंद्रा पर कई दोनों गैर-जमानती हैं इसी के साथ दोषी पाए जाने पर राज को 7 साल और 5 साल की जेल हो सकती है।
ये भी है आरोप
गौरतल है कि फरवरी 2021 में राज कुंद्रा के खिलाफ इस मामले पर केस दर्ज किया गया था, जिसके बाद कल रात उनको गिरफ्तार कर लिया गया है। मंगलवार को राज कुंद्रा को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस मामले में मुंबई पुलिस कमिश्नर का कहना है कि फरवरी 2021 में अश्लील फिल्में (Pornographic Films ) बनाने, कई ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर रिलीज करने पर बिजनेसमैन राज कुंद्रा के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने केस दर्ज किया था। इस मामले में पहले 4 लोगों की गिरफ्तारी हुई। उन्होंने आगे बताया कि इन चारों के बयान और एविडेंस के आधार पर ही राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया गया है। ये बात भी सामने आई है कि इस केस में राज कुंद्रा मुख्य आरोपी हैं।