×

Pornography Case: नहीं मिली राज कुंद्रा को राहत, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

Pornography Case: राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस में बुरी तरह से फंसते नजर आ रहे हैं । अश्लील फिल्म बनाने और उसे अलग अलग प्लेटफार्म पर बेचने का आरोप जब से लगा है एक के बाद के नए खुलासे हो रहे हैं ।

Network
Newstrack NetworkPublished By Monika
Published on: 27 July 2021 1:26 PM IST (Updated on: 27 July 2021 2:08 PM IST)
Raj kundra pornography case
X

राज कुंद्रा (फोटो : सोशल मीडिया ) 

Pornography Case: राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस (Raj kundra pornography case) में बुरी तरह से फंसते नजर आ रहे हैं । अश्लील फिल्म बनाने और उसे अलग अलग प्लेटफार्म पर बेचने का आरोप जब से लगा है, एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं । आज उनकी पुलिस कस्टडी खत्म होने वाली थी, लेकिन मुंबई हाई कोर्ट ( bombay high court) ने 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज (14 days judicial custody) दिया।

20 जुलाई को राज कुंद्रा की जब कोर्ट में पेशी हुई थी, तब उन्हें 23 जुलाई तक के लिए कस्टडी के लिए गया था, लेकिन उसे बढ़कर 27 जुलाई कर दिया गया और आज जब उनकी कस्टडी पूरी होने वाली थी तब कोर्ट ने 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

राज कुंद्रा के ऑफिस में छानबीन

राज कुंद्रा के पोर्नोग्राफी केस का राज खुलने के बाद क्राइम ब्रांच ने अपना काम तेज कर लिया है। जिसके बाद उनके मुंबई के सभी ऑफिस के साथ साथ घर की भी तलाशी ली गई। जब क्राइम ब्रांच टीम उनके अंधेरी स्थित ऑफिस में तलाशी ले रही थी, उस दौरान उन्हें एक खुफिया अलमारी (secret Locker) मिली। उस खुफिया अलमारी ने उन्हें ऐसे कई फाइल मिले हैं जो क्रिप्टो करेंसी के जुड़े बताये जा रहे हैं। उसे क्राइम ब्रांच ने जब्त कर लिया है।

शर्लिन चोपड़ा को भेजा गया समन

बता दें, राज कुंद्रा के गिरफ्तार होने के बाद उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी से भी क्राइम ब्रांच ने 6 घंटों तक पूछताछ की। इस दौरान राज कुंद्रा भी शिल्पा शेट्टी के सामने मौजूर रहे थे। वहीं दूसरी तरफ इस केस में एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा को भी समन भेजा जा चूका है (Summons sent to Sherlyn Chopra) । उनसे भी क्राइम ब्रांच पूछताछ करने वाली है। हाल ही में शर्लिन चोपड़ा ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो लोगों के साथ शेयर किया था, जिसमें उन्होंने राज कुंद्रा केस से जुड़ी कुछ बातें बताई थी। शर्लिन ने ये भी बताया था कि वो ही पहली महिला थी जिसने सबसे पहले महाराष्ट्र साइबर जाकर अपना बयान दर्ज करवाया था।

शिल्पा शेट्टी की भी बढ़ी मुश्किले

एक तरफ राज कुंद्रा केस में फंसते जा रहे हैं, वहीं उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी के लिए भी मुसीबत मन नहीं है। लोग सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ पोस्ट शेयर कर रहे हैं। मीम शेयर किए जा रहे हैं। ऐसे में शिल्पा के लिए भी इन हालातों से डील करना नार्मल तो बिलकुल नहीं होने वाला ।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story