×

Raj Kundra Case: क्राइम ब्रांच ने शिल्पा से पूछे तीखे सवाल, अब बैंक अकाउंट्स की बारी

Raj Kundra Case: पोर्नोग्राफी केस (Pornography Case) में बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी से क्राइम ब्रांच ने तीखे सवाल दागे हैं।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shreya
Published on: 23 July 2021 8:45 PM IST
Raj Kundra Case: क्राइम ब्रांच ने शिल्पा से पूछे तीखे सवाल, अब बैंक अकाउंट्स की बारी
X

शिल्पा शेट्टी (फाइल फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

Raj Kundra Case: पोर्नोग्राफी केस (Pornography Case) में बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Businessman Raj Kundra) की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। राज इस वक्त पुलिस रिमांड पर हैं। उन्हें अब 27 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में रहना होगा। इस बीच मामले की जांच के सिलसिले में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम शिल्पा शेट्टी के जुहू स्थित घर पर पहुंची।

इस दौरान टीम ने शिल्पा शेट्टी से तीखे सवाल किए। दरअसल, शिल्पा भी राज कुंद्रा संग विआन कंपनी की डायरेक्टर रही हैं। हालांकि उन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया था। बता दें कि हाल ही में क्राइम ब्रांच ने अंधेरी स्थित विआन कंपनी में रेड की थी, जहां से काफी डेटा इकट्ठा किया गया था। वहीं, इसे लेकर क्राइम ब्रांच की टीम ने शिल्पा से काफी तीखे सवाल किए हैं।

पति राज कुंद्रा संग शिल्पा शेट्टी (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

शिल्पा से पूछे गए ये तीखे जवाब

मिली जानकारी के मुताबिक, क्राइम ब्रांच ने शिल्पा से पूछा कि आप वियान कंपनी की डायरेक्टर कब से थीं? आपने साल 2020 में डायरेक्टर के पद से इस्तीफा क्यों दे दिया था? और क्या आपको पोर्नोग्राफी रैकेट के बारे में कुछ पता था? इसके अलावा बताया जा रहा है कि टीम उनके बैंक अकाउंट्स की भी जांच कर सकती है।

आपका बता दें कि अब इस मामले में राज कुंद्रा ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। राज ने कहा है कि उन्हें मुंबई पुलिस की ओर से 41A नोटिस नहीं दिया गया था। दरअसल, ये नोटिस पुलिस के सामने पेशी के लिए दिया जाता है। इस नोटिस के मिलने के बाद अगर व्यक्ति इसके नियमों का पालन करता है तो फिर से गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है। लेकिन अगर नहीं मानता है तो उसकी गिरफ्तारी की जा सकती है। हालांकि गिरफ्तारी न होने की स्थिति में व्यक्ति को रिकॉर्डिंग के लिए लाया जा सकता है।

बताते चलें कि मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा को अश्लील फिल्में बनाने और कुछ ऐप के जरिए प्रसारित करने के मामले में सोमवार रात गिरफ्तार किया था। अब तक इस मामले में कुल 11 लोग की गिरफ्तारी की गई है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story