×

बाहुबली 2 का फर्स्ट लुक दिखेगा 22 अक्टूबर को, राजमौली ने ट्विटर पर दी जानकारी

suman
Published on: 1 Oct 2016 5:37 PM IST
बाहुबली 2 का फर्स्ट लुक दिखेगा 22 अक्टूबर को, राजमौली ने ट्विटर पर दी जानकारी
X

दराबाद: फिल्म 'बाहुबली : द कॉनक्ल्यूजन' का लोगो जारी हो गया है। ये फिल्म पिछले साल रिलीज हुई 'बाहुबली : द बिगनिंग' की सीक्वल है। एस.एस. राजमौली की इस फिल्म के प्रति लोगों में जबरदस्त क्रेज है।

इस फिल्म के लोगो के साथ एक हैशटैग #WKKB भी जारी किया गया है, जो 'वाय कटप्पा किल्ड बाहुबली' यानी 'कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?' के लिए है।

आगे की स्लाइड्स में देखिए फिल्म बाहुबली 2 की शूटिंग की लिक फोटो...

राजमौली ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी है कि फिल्म का पहला लुक एक्टर प्रभास के बर्थडे के एक दिन पहले यानी 22 अक्टूबर को जारी होगा।

आगे की स्लाइड्स में देखिए फिल्म बाहुबली 2 का लोगो ..



राजमौली ने संवाददाताओं को बताया, - फिल्म की शूटिंग दिसंबर तक पूरी हो जाएगी, अभी इसके कुछ दृश्यों और दो गानों की शूटिंग का काम बाकी है। यह फिल्म 28 अप्रैल, 2017 को रिलीज होगी। नेक्स्ट शुक्रवार को अमेजन प्राइम पर इसका टीजर भी जारी किया जाएगा।



इस फिल्म में राणा दग्गुबाती, सत्याराज, तमन्ना भाटिया और राम्या कृष्णन भी मुख्य भूमिका में हैं।



suman

suman

Next Story