×

Jhansi News: सन सिटी कॉलोनी बनी चोरों का अड्डा! जिम्मेदार बोले- उनसे कह दो, मैं अभी व्यस्त हूं

Jhansi News: पीड़ित कपिल वर्मा के मुताबिक इसकी तत्काल सूचना पुलिस हेल्प लाइन नंबर 112 में दर्ज करा दी थी। जब उसने उसकी सूचना कॉलोनी के मालिक शुभम सरावगी से की तो उन्होंने व्यस्त होने की बात कहकर अपने कर्मचारी से कहा कि उनसे कह दो कि मैं अभी व्यस्त हूं।

B.K Kushwaha
Published on: 25 Dec 2023 1:53 PM IST
Jhansi News
X

Jhansi News (Newstrack)

Jhansi News: जनपद में बालाजी रोड पर स्थित सनसिटी कॉलोनी अब चोरों का अड्डा बन गई है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर कॉलोनीवासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। बीती रात एक आवास में हुई चोरी की सूचना सनसिटी कालोनी के कार्यालय में दी गई तो वहां से जवाब मिला ही उनसे कह दो मैं अभी व्यस्त हूं। इसकी सूचना पुलिस के आला अफसरों को दी गई।

सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के उन्नाव बालाजी रोड भोजला के पास सनसिटी कॉलोनी है। इस कॉलोनी के आवास संख्या 104 में कपिल वर्मा परिवार समेत रहते हैं। कपिल वर्मा के अनुसार 20 दिसंबर को दोपहर 3.30 बजे उसने अपने घर में प्रवेश किया तो देखा कि घर में प्रवेश द्वार का ताला टूटा हुआ है। जब वह भीतर की तरफ गया तो देखा कि किचन में सामान बिखरा पड़ा था। किचन से पीछे ओटीएस के लिए दरवाजा खुला था और ओटीएस से बेडरुम की खिड़की की जाली टूटी हुई है और बेडरुम के अंदर सामान बिखरा पड़ा था। सारी अलमारियों के ताले टूटे हुए थे। अलमारियों में रखा कीमती सामान जैसे मंगलसूत्र, सोने की चैन, अंगूठी, कुछ नगद रुपया और घर के सभी चाबियां की चोरी हो चुकी थी।

कपिल वर्मा के मुताबिक इसकी तत्काल सूचना पुलिस हेल्प लाइन नंबर 112 में दर्ज करा दी थी। जब उसने उसकी सूचना कॉलोनी के मालिक शुभम सरावगी से की तो उन्होंने व्यस्त होने की बात कहकर अपने कर्मचारी से कहा कि उनसे कह दो कि मैं अभी व्यस्त हूं। इसके बाद उसने चार पांच बार फोन भी किया लेकिन उन्होंने फोन भी नहीं उठाया और न ही बाद में बात की।

कपिल वर्मा ने बताया कि जब हम लोगों ने सनसिटी कॉलोनी में मकान लेने के लिए आए थे तो उन्होंने हमें सुरक्षा, बिजली, पानी, साफ सफाई, इत्यादि की भरपूर सुविधा की बात कही थी। परंतु इनमें से किसी पर भी कोर्ई कार्य नहीं हुआ। सुरक्षा की कमी के चलते इस तरह की चोरी की घटना हो रही है। चोरी की सूचना शुभम द्वारा हमसे न मिलना और न ही हमसे बात करना और मेरे घर की बिजली की लाइन को काट देना। इन सब बातों से सुरक्षा की नकारात्मक प्रतिक्रिया द्वारा ऐसा प्रतीत होता है कि इस तरह की घटना को ऐसे लोग ही सराहना दे रहे हैं। कपिल ने इसकी सूचना पुलिस को दी। कपिल का कहना है कि कॉलोनी मालिक का रवैया पूर्णतः गैर जिम्मेदाराना है। इस तरह की घटनाएं कालोनी में भविष्य में और भी घटित हो सकती है।



Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story