TRENDING TAGS :
16 साल की डिंपल कपाड़िया से राजेश खन्ना को हुआ था प्यार , इस वजह से हाईकोर्ट तक पहुंचे थे दोनों
Rajesh Khanna death anniversary: राजेश खन्ना ने साल 1973 में डिंपल कपाड़िया शादी की । जब दोनों की शादी हुई उस वक्त डिंपल कपाड़िया 16 साल कीं थी और राजेश खन्ना 32 साल के थे ।
Rajesh Khanna death anniversary: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर में से एक राजेश खन्ना की आज डेथ एनिवर्सरी हैं । 29 दिसंबर 1942 को पंजाब के अमृतसर में जन्मे राजेश खन्ना का लीवर के संक्रमण की वजह से निधन (Rajesh Khanna death) हो गया था । वह तब 69 वर्ष के थे । जहां आज उनके फैंस और उनके परिवार वाले उन्हें याद कर रहे हैं । बॉलीवुड के 'काका' राजेश खन्ना हिंदी सिनेमा के सबसे रोमांटिक हीरो माने जाते हैं ।
राजेश खन्ना ने अपने बॉलीवुड करियर में 180 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था । उन्होंने 1966 में आई फिल्म आखिरी खत से बॉलीवुड में कदम रखा था । इसी के बाद से उनका सुपरस्टार बनने का सफर शुरू हो गया । राजेश खन्ना ने बावर्ची, आनंद, अमर प्रेम, नमक हलाल जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी और उस दौर के हर बड़ी एक्ट्रेस और एक्टर के साथ काम किया।
बेटी ट्विंकल खन्ना ने पिता को किया याद
वहीं उनकी पुण्यतिथि पर उनकी बेटी ट्विंकल खन्ना ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है । ट्विंकल खन्ना ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक विंटेड तस्वीर शेयर की । इस तस्वीर में राजेश खन्ना, डिंपल कपाड़िया और असरानी हैं । डिंपल से बात करते वक्त असरानी और राजेश खन्ना हंसते हुए नजर आ रहे हैं । यही नहीं ट्विंकल तस्वीर शेयर करते हुए उनके एक रोमांटिक सॉन्ग की लाइनें लिखी हैं । उन्होंने लिखा, आ ही जाता है, जिसपे दिल आना होता है...
राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की शादी
राजेश खन्ना ने साल 1973 में डिंपल कपाड़िया शादी की (Rajesh Khanna and Dimple Kapadia's wedding) । जब दोनों की शादी हुई उस वक्त डिंपल कपाड़िया 16 साल कीं थी और राजेश खन्ना 32 साल के थे । शादी के तुरंत बाद ही ट्विंकल खन्ना का जन्म हुआ और उसके कुछ सालों बाद रिंकी खन्ना का । इसके बाद दोनों को एक-दूसरे का साथ रास नहीं आया । शादी के महज 11 साल बाद 1984 में दोनों अलग हो गए ।
संपत्ति से पत्नी को किया था बेदखल
वहीं काका ने अपनी संपत्ति से पत्नी डिंपल कपाड़िया को बेदखल कर दिया था । हालांकि इस मसले पर हाईकोर्ट तक बहस हुई । कई मर्तबा ऐसी बातें निकलकर सामने आती हैं कि बेटी ट्विंकल और दामाद अक्षय कुमार के सामने 'काका' की वसीयत पढ़ी गई जिसमें यह सामने आया कि डिंपल को संपत्ति का हिस्सा नहीं मिलेगा । राजेश खन्ना करीब एक हजार करोड़ की अपनी संपत्ति बेटी ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना के नाम कर गए थे (Rajesh Khanna daughters Twinkle Khanna and Rinke Khanna )।
राजेश खन्ना ने इन फिल्मों में किया काम
1966- आखिरी खत
1967- राज
1967-बहारों के सपने
1967- वुमन
1968- श्रीमानजी
1969- खामोशी
1969- डोली
1969- बंधन
1969-अराधना
1969-इत्तेफाक
1970- सफर
1970- कटी पतंग
1970- द ट्रेन
1970- सच्चा झूठा
1970- आन मिलो सजना
1971- महबूह की मेहंदी
1971- मर्यादा
1971- गुड्डी
1971- दुश्मन
1971- अंदाज
1971- आनंद
1971- हाथी मेरे साथी
1971- छोटी बहू
1972- शहजादा
1972- मेरे जीवनसाथी
1972-मालिक
1972- दिल दौलत दुनिया
1972- बावर्ची
1972- अपना देश
1972- अनुराग
1972- अमर प्रेम
1972-जोरू का गुलाम
1973-दाग, अ पोइम ऑफ लव
1973- राजा रानी
1973- बॉम्बे सुपर स्टार
1973- नमक हराम
1974- बढ़ती का नाम दाढ़ी
1974- आप की कसम
1974- प्रेम नगर
1974- अजनबी
1974- आविष्कार
1974- रोटी
1975- प्रेम कहानी
1975- आक्रमण
1976- महाचोर
1976- गिनी और जॉनी
1976- बुलंदबाज
1976- महबूबा
1977- टिंकू
1977- करम
1977- चलता पुर्जा
1978- चक्रव्यूह
1978- भोला बाबा
1978- नौकरी
1979- मुकाबला
1979- जनता हवलदार
1979- बेबस
1979- अमरदीप
1979- प्रेम बंधन
1980- बंदिश
1980- रेड रोज
1980- फिर वही रात
1980- आंचल
1981- भरोसा
1981- दुश्मन दोस्त
1981- कुदरत
1981- सुंदरा सातारकर
1981- धनवान
1981- दर्द
1981- फिफ्टी फिफ्टी
1982- राजपूत
1982- अशांति
1982- दिल -ए-नादान
1982- धर्मकांटा
1982-अय्याश
1982- जानवर
1983 -अवतार
1983-सौतन
1983-अगर तुम ना होते
1984-आशा ज्योति
1984-धर्म और कानून
1984-आवाज
1985-जमाना
1985-हम दोनों
1985-मास्टर जी
1985-बेवफाई
1985-आखिर क्यों
1985-अलग अलग
1985-बाबू
1985-आवारा बाप
1986-अंगारे
1986-अमृत
1986 अनोखा रिश्ता
1987 -सीतापुर की गीता
1987-नजराना
1988-विजय
1989-मैं तेरा दुश्मन
1989-घर का चिराग
1990-जय शिव शंकर
1990-दुश्मन
1990-स्वर्ग
1991-घर परिवार
1991-बेगुनाह
1994-खुदाई
2001-प्यार जिदगी है
2002-क्या दिल ने कहा
2008-वफा