×

जल्दी ही पूरी होने वाली है रजनीकांत की फिल्म '2.0' की शूटिंग, डायरेक्टर ने ट्वीट कर दी जानकारी

By
Published on: 12 March 2017 11:06 AM IST
जल्दी ही पूरी होने वाली है रजनीकांत की फिल्म 2.0 की शूटिंग, डायरेक्टर ने ट्वीट कर दी जानकारी
X

akshay-kumar

मुंबई: साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत संग खिलाड़ी अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म '2.0' की शूटिंग जल्द ही पूरी होने वाली है। इस बात की जानकारी खुद फिल्म '2.0' के डायरेक्टर शंकर ने एक ट्वीट के जरिए दी। शंकर ने टीम ;2.0' की एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की और साथ ही लिखा कि इसका एक गाना और और कुछ सींस को शूट करना बाकी रह गया है। खबरें हैं कि '2.0' के इम्पोर्टेन्ट सीन शूट हो चुके हैं। '2.0' फिल्म 'रोबोट' का सीक्वल है।



बता दें कि फिल्म '2.0' में रजनीकांत एक बार फिर डबल रोल निभाएंगे, जैसे कि उन्होंने फिल्म 'रोबोट' में निभाया था, एक साइंटिस्ट का और एक रोबोट का। रजनीकांत के साथ खिलाड़ी अक्षय कुमार भी इस फिल्म में लीड रोल में हैं और वह विलेन की भूमिका निभाएंगे। बताया जा रहा है कि रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म '2.0' आने वाली दीवाली पर तमिल, तेलुगू और हिंदी भाषा में रिलीज होगी। एक न्यूज एजेंसी की मानें तो इसे बनाने में 450 करोड़ का बजट आया है। फिल्म '2.0' में एमी जैक्सन भी नजर आएंगी। शूट किया जाने वाले गाने में एमी जैक्सन और रजनीकांत नजर आएंगे।

वहीं इस साल अक्षय कुमार 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा'और 'पैडमैन' में भी दिखाई देंगे।

आगे की स्लाइड में देखिए हाल ही में रिलीज हुई अक्षय की फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' का हिट गाना



Next Story