×

FANTASTIC FILM FEST में प्रदर्शित होगी सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'बाशा'

By
Published on: 19 Sept 2017 11:48 AM IST
FANTASTIC FILM FEST में प्रदर्शित होगी सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म बाशा
X

चेन्नई: सुपरस्टार रजनीकांत की तमिल फिल्म 'बाशा' फैन्टेस्टिक फिल्म फेस्ट के 12वें संस्करण में प्रदर्शित होगी। सोमवार को यह घोषणा की गई। फिल्म में वह एक ऑटो रिक्शा चालक और डॉन की भूमिका में हैं।

'बाशा' का डिजिटल संस्करण महोत्सव में पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: रजनीकांत के राजनीति में पदार्पण पर कुछ ऐसा बोले एक्टर कमल हासन

फैन्टेस्टिक फिल्म फेस्ट अमेरिका का सबसे बड़ा फिल्म महोत्सव है, जिसमें दुनिया भर की हॉरर, काल्पनिक, विज्ञान पर आधारित और भारधाड़ से भरपूर फिल्में प्रदर्शित की जाती हैं।

समारोह में कुछ वर्षो से भारतीय लोकप्रिय फिल्मों की स्क्रीनिंग की जा रही है।

यह भी पढ़ें: पिता को निर्देशित करने को खुशनसीबी मानती हैं सौंदर्या रजनीकांत

पिछले वर्ष कमल हासन की तमिल फिल्म 'आलावन्धन' की स्क्रीनिंग की गई थी, जिसे बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली थी।

बयान के मुताबिक, समारोह में 'बाशा' की स्क्रीनिंग 24 सितंबर और 26 सितंबर को की जाएगी।

इस वर्ष समारोह का आयोजन 21 से 28 सितंबर के बीच होगा।

सुरेश कृष्ण द्वारा निर्देशित 'बाशा' रजनीकांत के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म है।

-आईएएनएस



Next Story