×

दिखा रजनीकांत का जादू, 2 घंटे में बिक गई फिल्म ‘कबाली’ की सारी टिकटें

shalini
Published on: 18 July 2016 11:53 AM IST
दिखा रजनीकांत का जादू, 2 घंटे में बिक गई फिल्म ‘कबाली’ की सारी टिकटें
X

मुंबई: कहा जाता है कि जैसे बॉलीवुड में एक्टर सलमान खान की फ़िल्में उनके नाम और चलतीं हैं, वैसे ही साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फ़िल्में भी उनके नाम पर चलती हैं। बता दें कि जल्द ही रजनीकांत की फिल्म ‘कबाली’ आने वाली है। रजनीकांत के लिए उनके फैंस की दीवानगी इस तरह देखी जा सकती है कि वहीं फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही उनके फैंस की बेसब्री और बढ़ गई है।

हो रही है ‘कबाली’ की प्री-बुकिंग

-सूत्रों के अनुसार रजनीकांत की फिल्म ‘कबाली’ 22 जुलाई को रिलीज होने जा रही है।

-रिलीज से पहले ही इस फिल्‍म की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है।

-वहीं अमेरिका में केवल दो घंटे के अंदर ही सारी टिकटें बिक गई।

-यह फिल्म इंडिया के साथ-साथ विदेशों में ही रिलीज हो रही है।

जानें और भी खास बातें

-कहा जा रहा है कि सुपरस्‍टार रजनीकांत के 40 साल के करियर में ये उनकी 159वीं फिल्म है।

-वहीं ‘कबाली’ की अवैध डाउनलोडिंग पर भी रोक लगा दी गई है।

-इस फिल्‍म को अमेरिका के 400 स्‍क्रीन पर एकसाथ रिलीज किया जाएगा।



shalini

shalini

Next Story