×

Rajinikanth को मिला UAE Golden Visa, जानिए अबतक किन फिल्मी सितारों को मिल चुका है

Rajinikanth News Golden Visa: रजनीकांत को मिला यूएई गोल्डन वीजा, जिसके लिए उन्होंने एमए यूसुफ अली को धन्यवाद बोला, जानिए और किन सितारों को मिला है वीजा

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 24 May 2024 3:59 PM IST (Updated on: 24 May 2024 4:23 PM IST)
Film Actor Rajinikanth
X

Rajinikanth (Pic:social Media)

Rajinikanth UAE Golden Visa: साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) को उनके सिनेमा में अपार योगदान और उनके स्थायी प्रभाव के लिए यूएई सरकार द्वारा गोल्डन वीजा दिया गया है। सुपरस्टार ने इसके लिए आभार व्यक्त करते हुए एक वीडियो संदेश साझा किया। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो संदेश में रजनीकांत ने कहा- अबू धाबी सरकार से प्रतिष्ठित यूएई, गोल्डन वीजा प्राप्त करके मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूँ। उन्होंने वीजा प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने में उनके सहयोग के लिए अबू धाबी सरकार और अपने पुराने मित्र लुलु ग्रुप के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक एमए यूसुफ अली दोनों को दिल से धन्यवाद दिया। चलिए जानते हैं भारत में किन सेलिब्रेटिज को अबतक मिल चुका हैं यूएई गोल्डन वीजा

रजनीकांत को मिला यूएई गोल्डन वीजा ( Rajinikanth Get UAE Golden Visa)-

रजनीकांत को यूएई गोल्डन वीजा से सम्मानित किया गया है। जिसके लिए रजनीकांत ने वीडियो बनाकर धन्यवाद बोला है। यूएई के संस्कृति और पर्यटन विभाग द्वारा जारी किया जाने वाला गोल्डन वीजा एक दीर्घकालिक निवास परमिट है। जो व्यक्तियों को अमीरात में रहने, काम करने और अध्ययन करने की अनुमति देता है। यह यूएई की उन हाई-प्रोफाइल हस्तियों को आकर्षित करने और बनाए रखने की इच्छा को दर्शाता है जो विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।

किन भारतीय सेलेब्स को मिला है गोल्डन वीजा (Which Indian celebs have got Golden Visa)-

  • शाहरुख खान (Shahrukh Khan)
  • सलमान खान (Salman Khan)
  • संजय दत्त (Sanjay Dutt)
  • रणवीर सिंह (Ranveer Singh)
  • वरुण धवन (Varun Dhawan)
  • रजनीकांत (Rajinikanth)
  • कमल हासन (Kamal Haasan)
  • मोहनलाल (Mohanlal)
  • पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran)
  • ममूटी (Mamooty)
  • सानिया मिर्जा (Sania Mirza)
  • कृति सेनन (Kriti Senon)
  • बोनी कपूर (Boni Kapoor)
  • आनंद कुमार (Anand Kumar)
  • सुनील शेट्टी (Sunil Shetty)
  • सोनू निगम (Sonu Nigam)
  • आर पार्थिबन (R Parthiban)
  • फरहा खान (Farah Khan)
  • जॉनी लीवर (Jony Lever)
  • सोनू सूद (Sonu Sood)
  • संजय कपूर (Sanjay Kapoor)
  • तुषार कपूर (Tusar Kapoor)
  • अंशुला कपूर (Anshula Kapoor)
  • तृष्णा कृष्णन (Trishna Krishnan)
  • के एस चित्रा (K.S. Chitra)
  • रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh)
  • जेनेलिया देशमुख (Genelia Deshmukh)
  • भूषण कुमार (Bhushan Kumar)
  • दिव्या कुमार (Divya Kumar)
  • जावेद अख्तर (Javed Akhtar)
  • मौनी रॉय (Moni Roy)
  • शबाना आजमी (Shabana Azmi)
  • अमला पॉल (Amla Poul)
  • जॉन अब्राहम (Jonh Abraham)


Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story