×

वायरल हुआ रजनीकांत का सेल्फी वीडियो, ड्राइवर से पूछ रहे- 'क्या लाल बटन है खुला?'

By
Published on: 6 July 2017 2:13 PM IST
वायरल हुआ रजनीकांत का सेल्फी वीडियो, ड्राइवर से पूछ रहे- क्या लाल बटन है खुला?
X

चेन्नई: अमेरिका में छुट्टियां मना रहे सुपरस्टार रजनीकांत का सेल्फी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

इस वीडियो में रजनीकांत खुद सेल्फी वीडियो बनाते नजर आ रहे हैं और इस दौरान वह बहुत ही मासूमियत से अपने ड्राइवर से पूछ रहे हैं, "क्या लाल बटन खुला है?"

रजनीकांत अपनी बेटी ऐश्वर्या के साथ पिछले माह नियमित चिकित्सीय जांच के लिए अमेरिका रवाना हुए थे। उनकी कुछ सप्ताह के अंदर वापस आने की संभावना है।

रजनीकांत अपनी तमिल फिल्म 'काला' के पहले चरण की शूटिंग पूरी कर चुके हैं।

'काला' के जरिए रजनीकांत और निर्देशक पा. रंजीत की जोड़ी एक बार दर्शकों को दिखाई देगी। इससे पहले दोनों 'कबाली' में साथ काम कर चुके हैं।

इस फिल्म में नाना पाटेकर, हुमा कुरैशी, अंजलि पाटिल, पंकज त्रिपाठी, समुथिरकानी और साक्षी अग्रवाल भी शामिल हैं

आगे की स्लाइड में देखिए रजनीकांत का वायरल वीडियो



Next Story