×

रजनीकांत ने शुरू की फिल्म 'काला करिकालन' की शूटिंग, निभा सकते हैं गैंगस्टर की भूमिका

By
Published on: 28 May 2017 12:54 PM IST
रजनीकांत ने शुरू की फिल्म काला करिकालन की शूटिंग, निभा सकते हैं गैंगस्टर की भूमिका
X

मुंबई: सुपरस्टार रजनीकांत की अगली तमिल फिल्म 'काला करिकलन' की शूटिंग रविवार से शुरू हो गई है। फिल्म यूनिट के एक सूत्र के अनुसार, "रजनीकांत सर ने भी शूटिंग शुरू कर दी है, वह कल शाम ही चेन्नई से मुंबई आ गए थे। यह एक सप्ताह का कार्यक्रम होगा, जहां मुंबई की पृष्ठभूमिक वाले कुछ दृश्यों की शूटिंग की जाएगी।"

फिल्म के बाकी हिस्से की शूटिंग चेन्नई में होगी, जहां मुंबई की धारावी बस्ती की नकल को तैयार किया गया है।

एक सूत्र ने बताया, "यह पांच करोड़ रुपए के बजट की फिल्म है। धारावी बस्ती की नकल को फिल्म के लिए बनाया गया है। फिल्म का प्रमुख हिस्सा यहां शूट होगा।"

अटकलें हैं कि 'कबाली' के बाद रजनीकांत एक बार फिर गैंगस्टर की भूमिका निभा सकते हैं।

बताया जाता है कि इस फिल्म में हुमा कुरैशी मुख्य नायिका की भूमिका में हैं, जबकि अंजलि पाटिल और साक्षी अग्रवाल भी अहम किरदारों में हैं।

धनुष निर्मित फिल्म में संगीत संतोष नारायण का है।

सौजन्य: आईएएनएस



Next Story