×

18 अगस्त को रिलीज होगी 'न्यूटन', हंसल मेहता ने ट्विटर पर दी जानकारी

By
Published on: 14 Jun 2017 2:46 PM IST
18 अगस्त को रिलीज होगी न्यूटन, हंसल मेहता ने ट्विटर पर दी जानकारी
X

मुंबई: राजकुमार राव अभिनीत पुरस्कार-विजेता फिल्म 'न्यूटन' 18 अगस्त को रिलीज होगी।

फिल्मकार हंसल मेहता ने ट्विटर पर कहा, "अत्यधिक प्रशंसित फिल्म 'न्यूटन' 18 अगस्त को रिलीज होगी। राजकुमार राव का एक ओर शानदार कार्य।"

मेहता ने फिल्म का पोस्टर भी जारी किया। इसमें राजकुमार राव हेलमेट पहने सैन्य वेशभूषा में नजर आ रहे हैं। पोस्टर के कैप्शन में लिखा है, "सीधा आदमी उल्टी दुनिया।"



'शहीद' और 'अलीगढ़' जैसी फिल्मों में राजकुमार राव के साथ काम कर चुके मेहता ने स्पष्ट किया कि वह अमित मसुरकर द्वारा निर्देशित फिल्म 'न्यूटन' के प्रशंसक और शुभचिंतक हैं।

फिल्म का निर्माण समीक्षकों द्वारा प्रशंसित 'मसान' और 'उमरीका' जैसी फिल्मों के निर्माण के लिए मशहूर मनीष मुद्रा ऑफ दृश्यम फिल्म्स ने किया है।

सौजन्य: आईएएनएस



Next Story