×

OMG: फ्रैक्चर के बावजूद यह काम कर रहे एक्टर राजकुमार राव

राजकुमार राव पैर में फ्रैक्चर के बावजूद आगामी फिल्म 'शादी में जरूर आना' के प्रचार में जुटे हैं। रियेलिटी टीवी शो 'लिप सिंग बैटल' में अभिनेता की बाएं पैर की

By
Published on: 24 Oct 2017 2:38 PM IST
OMG: फ्रैक्चर के बावजूद यह काम कर रहे एक्टर राजकुमार राव
X

मुंबई: समर्पित कलाकार के रूप में पहचाने जाने वाले अभिनेता राजकुमार राव पैर में फ्रैक्चर के बावजूद आगामी फिल्म 'शादी में जरूर आना' के प्रचार में जुटे हैं। रियेलिटी टीवी शो 'लिप सिंग बैटल' में अभिनेता की बाएं पैर की हड्डी टूट गई। उन्होंने चिकित्सकों को दिखाने और सर्जरी कराने से पहले पत्रकारों से बातचीत की।

चोटिल होने के बारे में पूछे जाने पर राजकुमार राव ने कहा, "मैं फराह खान के शो में कल (रविवार) कुछ स्टंट करने की कोशिश कर रहा था। इसी कोशिश में मैं बुरी तरह फर्श पर गिर गया।"

राजकुमार ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उनके पैर पर प्लास्टर बंधा दिख रहा है।

उन्होंने लिखा, "सभी, खासकर फराह खान, मुझसे पैर को तोड़ देने की हद तक परफॉर्म करने के लिए कह रहे थे। और, देखिए मैंने ऐसा सचमुच कर दिखाया, दो फै्रक्चर, एक सर्जरी, लेकिन यह उतना बुरा नहीं है। मुझे अद्भुत डांस मूव्स सीखने का मौका मिला।"

उन्होंने कहा,"लिप सिंग बैटल की टीम का शुक्रिया और कृति सैनन (अभिनेत्री) से माफी चाहता हूं कि शूटिंग नहीं कर सका। सभी से माफी मांगता हूं, यह आज पूरा नहीं कर सकता, लेकिन जल्द पूरा करूंगा।"

'शादी में जरूर आना' 10 नवंबर को रिलीज होगी।

-आईएएनएस



Next Story