×

CONFIRM: हो जाएं तैयार, राजकुमार-श्रद्धा डराने वाले है एक साथ, फिल्म का नाम है......

suman
Published on: 14 Jan 2018 10:54 AM IST
CONFIRM: हो जाएं तैयार, राजकुमार-श्रद्धा डराने वाले है एक साथ, फिल्म का नाम है......
X

मुंबईः राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर हॉरर कॉमेडी करेंगे साथ फिल्म का नाम 'स्त्री' है। राजकुमार ने गुरुवार को फिल्म के क्लैपबोर्ड के साथ एक तस्वीर साझा की। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, 'अब हमारे पास फिल्म का नाम है। हॉरर कामेडी 'स्त्री' की शूटिंग शुरू. शूटिंग रोमांचक होगी। अमर कौशिक द्वारा निर्देशित, राज और डीके द्वारा लिखित और दिनेश विजन, राज और डीके द्वारा निर्मित की जाएगी।' 'स्त्री' का निर्देशन 'शोर इन द सिटी', 'गो गोआ गॉन' और 'हैप्पी एंडिंग' जैसी फिल्मों के लिए मशहूर राज और डीके कर रहे हैं।

यह पढ़ें...बदला नाम, बदला पोस्टर, पद्मावत का नया पहला पोस्टर, 25 को होगी रिलीज

इस फिल्म के जरिए राजकुमार व श्रद्धा पहली बार पर्दे पर साथ नजर आएंगे। श्रद्धा कपूर अभी बाहुबली प्रभास के साथ फिल्म 'साहो' की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म पूरी होने के बाद श्रद्धा कपूर इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकती हैं। वहीं एक्टर राजकुमार राव पहली बार हॉरर कॉमेडी फिल्म करते हुए नजर आने वाले हैं। इससे पहले वह यूपी की कहानियों पर फिल्म्स में दिखे हैं। श्रद्धा और राजकुमार पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखेंगे।



suman

suman

Next Story