×

Stree 2 के मजेदार सीन किए गए हैं डिलीट, इस अभिनेता का शॉकिंग खुलासा

Stree 2 News: स्त्री 2 के बारे में एक अभिनेता ने दावा किया है कि इस फिल्म के कुछ मजेदार सीन डिलीट कर दिए गए हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 28 Aug 2024 12:26 PM IST
Stree 2 News
X

Stree 2 News (Photo- Social Media)

Stree 2 News: मैडॉक फिल्म्स के प्रोडक्शन तले बनीं हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 जबरदस्त धमाल मचा रही है, फिल्म का कलेक्शन बेहद शानदार है, महज दो हफ्तों में ही इस फिल्म ने 589 करोड़ की कमाई कर चुकी है और अभी भी इस फिल्म का जलवा बरकरार है। श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव के साथ ही इस फिल्म के सभी एक्टर्स की अदाकारी की जमकर तारीफ की जा रही है। इसी बीच फिल्म से जुड़ी एक शॉकिंग जानकारी सामने आई है, दरअसल स्त्री 2 के बारे में एक अभिनेता ने दावा किया है कि इस फिल्म के कुछ मजेदार सीन डिलीट कर दिए गए हैं। जी हां! आइए डिटेल में बताते है|

स्त्री 2 के मजेदार सीन हटाए गए

स्त्री 2 फिल्म में कई धांसू ट्विस्ट हैं, खासतौर पर अक्षय कुमार, तमन्ना भाटिया और वरुण धवन का कैमियो। वैसे एक बात तो मानना पड़ेगा कि स्त्री 2 से दर्शकों को जितनी उम्मीदें थीं, ये फिल्म उससे भी अधिक शानदार निकली। वहीं इतनी उम्मीदें तो मेकर्स और एक्टर्स को भी नहीं थी कि ये फिल्म इतनी जबरदस्त कमाई करेगी। इसी बीच बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव ने स्त्री 2 के बारे में हैरान कर देने वाला खुलासा किया।

राजकुमार राव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर स्त्री 2 की बिहाइंड द सीन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वे लड़की के आउटफिट में नजर आ रहें हैं। राजकुमार राव बड़े बड़े बालों का विग लगाए और लड़कियों की तरह स्कर्ट और टॉप पहने दिख रहें हैं। राजकुमार राव लड़की के ड्रेस में बेहद हसीन लग रहें हैं। इन तस्वीरों के साथ राजकुमार राव ने कैप्शन में लिखा, "फिल्म स्त्री 2 से मेरा फेवरेट सीन, जो फाइनल कट में नहीं ऐड हुआ, क्या आप लोग इस सीन को फिल्म में देखना चाहते हैं ? आप सब बताओ।"

ओटीटी पर डिलीट सीन के साथ रिलीज होगी स्त्री 2

राजकुमार राव ने बताया कि स्त्री 2 के कुछ मजेदार सीन फिल्म में ऐड नहीं किए गए हैं, जिसके बाद फैंस उस सीन को देखने की इच्छा जता रहें हैं। वहीं अब कहा जा रहा है कि ये डिलीट हुआ सीन जब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी, तब ही दर्शकों को देखने को मिलेगा। यानी कि ओटीटी प्लेटफार्म पर दर्शकों को डिलीट सीन के साथ फिल्म देखने को मिलेगी।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story