×

TRAILER: अपने ही अपार्टमेंट में 'TRAPPED' हो गए राजकुमार राव, रोंगटे खड़े कर देगा आगे का सीन

फिल्म 'ट्रैप्ड' में एक्टर राजकुमार राव लीड रोल में हैं। इसका प्रीमियर लास्ट इयर 18वें जियो मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल में हो चुका है। जहां इसकी बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए इसे स्टैंडिंग ओवेशन मिला।

By
Published on: 23 Feb 2017 10:53 AM IST
TRAILER: अपने ही अपार्टमेंट में TRAPPED हो गए राजकुमार राव, रोंगटे खड़े कर देगा आगे का सीन
X

trapped

मुंबई: जरा सोचकर देखिए कि आपका हाल उस टाइम क्या होगा, जब आप गलती से किसी अपार्टमेंट में लॉक हो जाएं? खाने-पीने के लिए कुछ न हो। आपके आस-पास आपकी आवाज सुनने वाला भी कोई न हो। तब आप क्या करेंगे? परेशान हो जाएंगे न। कुछ ऐसे ही टॉपिक पर बनी फिल्म लेकर आ रहे हैं, बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर विक्रमादित्य मोटवानी। फिल्म का नाम है 'ट्रैप्ड', जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है।

फिल्म 'ट्रैप्ड' में एक्टर राजकुमार राव लीड रोल में हैं। इसका प्रीमियर लास्ट इयर 18वें जियो मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल में हो चुका है। जहां इसकी बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए इसे स्टैंडिंग ओवेशन मिला। बता दें कि विक्रमादित्य मोटवानी इससे पहले 'उड़ान' और 'लूटेरा' जैसी फ़िल्में भी डायरेक्ट कर चुके हैं।

फिल्म 'ट्रैप्ड' में लीड रोल निभाने वाले एक्टर राजकुमार राव इससे पहले आई फिल्म 'अलीगढ़' में एक्टिंग के लिए जमकर तारीफें बटोर चुके हैं। कुछ वैसे ही इस फिल्म में भी उन्होंने अपना हुनर दिखाया है। 2 मिनट 18 सेकण्ड के ट्रेलर को देखकर आपके रोएं खड़े हो जाएंगे। अच्छी फिल्मों का इंतजार कर रहे व्यूअर्स के लिए 'ट्रैप्ड' एक बेहतरीन फिल्म साबित होगी। फिल्म 'ट्रैप्ड' 17 मार्च को रिलीज होगी।

आगे की स्लाइड में देखिए फिल्म 'ट्रैप्ड' का बेहतरीन ट्रेलर



Next Story