×

कभी डांसर के ऑडिशन में रिजेक्ट हो गए थे राजकुमार

जब मैं यहां आया तो मैं सोलह साल का था। मैं उस ऑडिशन में फेल होने पर बहुत निराश था, लेकिन आज मैं बहुत खुश हूं कि मुझे उस समय रिजेक्ट कर दिया गया। इससे मुझे एक बेहतर कॅरियर मिला जहां मैं आज भी हूं।'

Shivakant Shukla
Published on: 3 Feb 2019 6:04 PM IST
कभी डांसर के ऑडिशन में रिजेक्ट हो गए थे राजकुमार
X

मुंबई: बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने संजिदा अभिनय से एक अलग पहचान बना चुके अभिनेता राजकुमार राव भी पहले एक डांसर बनना चाहते थे। हाल ही में राजकुमार अपने साथी कलाकारों के साथ फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' के प्रमोशन के लिए 'सुपर डांसर चैप्टर 3' के सेट पर पहुंचे। जहां पूरी टीम छोटे कलाकारों के साथ जमकर मस्ती करती नजर आई।

ये भी पढ़ें- बॉलीवुड मसाला: कैटरीना से शादी करेंगे सलमान! तैयारियां शुरू

शो के कंटेस्टेंट्स के प्रदर्शन से प्रभावित राजकुमार राव ने बताया कि वह डांस करने के बहुत शौकीन थे और एक डांसर बनना चाहते थे। डांसर बनने के अपने सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने ट्रेन से मुंबई की यात्रा की थी। उन्होंने टीवी पर प्रसारित होने वाले एक डांस शो 'बूगी वूगी' के लिए ऑडिशन दिया था, जहां मैं रिजेक्ट हो गया था। जब मैं यहां आया तो मैं सोलह साल का था। मैं उस ऑडिशन में फेल होने पर बहुत निराश था, लेकिन आज मैं बहुत खुश हूं कि मुझे उस समय रिजेक्ट कर दिया गया। इससे मुझे एक बेहतर कॅरियर मिला जहां मैं आज भी हूं।'

ये भी पढ़ें- कोरियोग्राफर सलमान के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज, पुलिस ने शुरू की जांच



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story