×

थलाइवा की 'काला' ने मचाई धूम, FANS ने गाजे बाजे के साथ मनाया फिल्म के रिलीज होने का जश्न

shalini
Published on: 7 Jun 2018 11:10 AM IST
थलाइवा की काला ने मचाई धूम, FANS ने गाजे बाजे के साथ मनाया फिल्म के रिलीज होने का जश्न
X

मुंबई: सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'काला' गुरुवार को रिलीज हो गई है। फिल्म को लेकर फँस में अलग लेवल की एक्साइटमेंट देखने को मिली है। लोगों में थलाइवा के लिए दीवानगी इस कदर थी कि उनके पोस्टर पर दूध चढ़ा कर उनका नमन भी किया।



- बता दें कि फिल्म का पहला शो सुबह 4 बजे का था और लोग सुबह से ही टिकट के लिए लाइन में लगे थे।

- लोगों ने सोशल मीडिया पर भी अपनी दीवानगी जाहिर की और देखते ही देखते ट्विटर पर रजनी फैन्स के फोटोज और विडियोज छा गए।



- फिल्म देखने पहुंचे लोग वहां गाजे बाजे के साथ गए मानो कोई बरात आयी हो। सबने बड़ी मौज मस्ती की और नाच झूमकर अपनी ख़ुशी जाहिर की।

- ये आलम सिर्फ तमिलनाडु का नहीं बल्कि देश के कई अलग अलग हिस्सों का है। महाराष्ट्र में भी फिल्म देखने के लिए फैन्स का सुबह से ही तांता लगा रहा। एक थिएटर में तो फैन्स ने फिल्म शुरू होने के पहले रजनीकांत का पोस्टर रखककर उनकी आरती भी उतारी।

shalini

shalini

Next Story