×

‘कबाली’ हो रही जमकर हिट, टिकट न मिलने पर भड़के फैंस बोले- MIND IT

shalini
Published on: 22 July 2016 4:15 PM IST
‘कबाली’ हो रही जमकर हिट, टिकट न मिलने पर भड़के फैंस बोले- MIND IT
X

मुंबई: साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत को लोग भगवान मानकर उनकी पूजा करते हैं। ऐसा ही नजारा एक बार फिर उनकी फिल्म ‘कबाली’ के रिलीज होने से पहले देखने को मिला। फिल्म ‘कबाली’ बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है।

उनका जादू लोगों के दिलों-दिमाग पर चढ़कर बोल रहा है। चेन्नई और मुंबई में 'कबाली' का पहला शो सुबह 3 बजे शुरू कर दिया गया था। वहीं 'कबाली' को देखने के लिए रजनीकांत के फैन देर रात से ही हाल के बाहर लाइन में खड़े दिख रहे थे।

इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि चेन्नई में 'कबाली' की टिकट न मिल पाने पर रजनीकांत के फैंस ने जोरदार हंगामा किया और तो और वे इतने उग्र हो गए कि उन्होंने कई जगहों पर पोस्टर-बैनर फाड़ दिए।

सूत्रों के अनुसार मुंबई के अरोड़ा थिएटर में 'कबाली' के रोज़ाना छह शो दर्शकों की मांग पर दिखाए जाएंगे। लेकिन इन सबमें खास बात यह है कि फिल्म का पहला शो आज सुबह 3 बजे शुरू किया गया। साउथ की फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत की यह तीसरी सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है। वैसे भी इस फिल्म के लिए लोग पहले से ही काफी बेसब्र थे।

ऑफिसेस में हो गई छुट्टियां

चेन्नई और बेंगलुरू में तो कुछ कंपनियों का आलम यह है कि फिल्‍म 'कबाली' देखने के लिए उन्होंने अपने एम्पलॉयज को शुक्रवार को छुट्टी ही दी है।

खबर है कि फिल्म 'कबाली' दुनियाभर में 12,000 स्क्रीन पर एक साथ रिलीज़ की जा रही है।



shalini

shalini

Next Story