TRENDING TAGS :
Rajpal Yadav Father Death: एक्टर और कॉमेडियन राजपाल यादव के पिता का हुआ देहांत, जाने कौन थे
Rajpal Yadav Father Death News: एक्टर और कॉमेडियन राजपाल यादव के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है क्योंकि राजपाल यादव के पिता का देहांत हो गया है
Rajpal Yadav Father Death: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और कॉमेडियन जिनकी कॉमेडी से हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। आज उनके ऊपर और उनके परिवार के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है क्योंकि राजपाल यादव के पिता का आज दिल्ली में देहांत हो गया है। चलिए जानते हैं कौन थे राजपाल यादव के पिता
राजपाल यादव के पिता कौन थे (Who Was Rajpal Yadav Father)-
राजपाल यादव को लेकर कल एक शॉकिंग खबर आई थी कि कपिल शर्मा, राजपाल यादव समेत कई कॉमेडियन को पाकिस्तान से धमकी भरे मेल आएं हैं। जिनके बारे में उनकी पत्नी ने पास के पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है। अभी ये मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि आज सुबह Rajpal Yadav पर एक और मुसीबत आ पड़ी, उन्होंने अपने पिता जिनका नाम नौरंग यादव था उनको 24 जनवरी 2025 को खो दिया है। बता दे कि राजपाल यादव (Rajpal Yadav) के पिता की तबीयत पहले से ही खराब थी।
कल राजपाय यादव थाईलैंट से दिल्ली लौटे थे। पिता नौरंग यादव (Rajpal Yadav Father) की मौत राजपाल यादव को पाकिस्तान से ईमेल के माध्यम से मौत की धमकी मिलने के कुछ समय बाद ही हुई है। बता दे कि आखिरी बार Rajpal Yadav बेबी जॉन मूवी में नजर आएं थे। तो वहीं आने वाले समय में भूत बंगला में नजर आएंगे।
राजपाल यादव को मिली जान से मारने की धमकी (Rajpal Yadav Death Threats)-
Rajpal Yadav को कल पाकिस्तान से आए हुए ईमेल में लिखा था- हम आपकी हालहि की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं। और हमारा मानना है कि यह जरूरी है कि हम आपके ध्यान में एक संवेदनशील मामला लाएँ। यह कोई पब्लिसिटी स्टंट या आपको परेशान करने की कोशिश नहीं है। हम आपसे आग्रह करते हैं कि इस संदेश को पूरी गंभीरता और गोपनीयता के साथ लें।
राजपाल यादव ने अपने ऑडियो बयान में स्पष्ट किया कि उन्होंने पहले ही साइबर अपराध विभाग और पुलिस दोनों को धमकियों के बारे में सूचित कर दिया था और इस मामले पर आगे बोलने से परहेज किया था। Rajpal Yadav ने कहा है कि-मैने साइबर अपराध विभाग और पुलिस दोनों को सूचित कर दिया है। और उसके बाद मैंने किसी से बात नहीं की है। वास्तव में इस घटना के बारे में बात करना मेरा काम नहीं है, जब मुझे इसके बारे में कुछ भी पता नहीं है। मैं एक एक्टर हूँ और एक्टिंग में मैं अपने काम के जरिए हर उम्र के लोगों का मनोरंजन करने की कोशिश करता हूँ। चाहे वो युवा हो या बुजुर्ग मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता हूँ। इम मामले में जो भी कहा जाना है, एजेंसियाँ जानकारी देने में सक्षम है। मुझे जानकारी थी, वो मैंने साझा कर दी।