×

ताज महोत्सव:एक शाम कॉमेडी और तंदूरा के नाम, दर्शकों ने उठाया लुत्फ

Admin
Published on: 27 Feb 2016 1:48 PM IST
ताज महोत्सव:एक शाम कॉमेडी और तंदूरा के नाम, दर्शकों ने उठाया लुत्फ
X

आगरा: शुक्रवार ताजनगरी ठहाकों की गूंज के साथ कॉमेडी नाइट के आए कलाकारों के नाम रहीं। महोत्सव में आए हास्य कलाकारों ने अपनी बातों से लोगों को इतना हंसाया कि लोग रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव, राजू रेंचो और वीआईपी की मिमक्री ने अपनी कलाकारी से दर्शकों को लोट-पोट कर दिया ।

राजू श्रीवास्तव, कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव, कॉमेडियन

क्या पेश किए हास्य कलाकारों ने

-महोत्सव में राजू ने देशी अंदाज के साथ राजनीति पर व्यंग भी दिए ।

-लालू यादव और मोदी की नकल उतार कर सबको गुदगुदाया।

-कॉमेडियन रेंचो और राजू की जुगलबंदी ने भी दर्शकों को खूब हंसाया।

- बाकी कसर को वीआईपी ने पूरा कर दिया।

-वे कलाकारों की मिमिक्री कर दर्शकों को गुदगुदाते नजर आए।

-कॉमेडियनों ने मीडिया-पुलिस को आड़े हाथों लेकर भी लोगों को हसांया ।

फाइल फोटो फाइल फोटो

इजिप्ट के कलाकार का जलवा

-इजिप्ट से आये डांस कलाकार इजाफ रफीक के डांस ने लोगों को चौंका दिया

-उसने महोत्सव में तनुरा डांस पेश किया जिसे लोग देखते रह गए।

-50 किलो की चमकीली ड्रेस पहनकर उसने जब प्रस्तुति दी तो सभागार तालियों की गूंज उठा।

सुनिधि चौहान (फाइल फोटो) सुनिधि चौहान (फाइल फोटो)

महोत्सव की आखिरी शाम

-आगरावासियों को सिल्वर जुबली महोत्सव की आखिरी शाम का इंतजार है।

-हो भी क्यों न इस शाम सिंगर सुनिधि चौहान अपने गानों से मदहोश जो करने वाली है।



Admin

Admin

Next Story